CM योगी ने बहनों को दिया राखी का तोहफा, 3 दिन तक फ्री में कर पाएंगी बस में सफर

CM Yogi Rakhi Gift: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को तोहफा दिया है. 

Shilpa Srivastava

CM Yogi Rakhi Gift: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को तोहफा दिया है. सीएम योगी ने महिलाओं के लिए एक बार फिर फ्री बस यात्रा की घोषणा की है. महिलाएं 8 अगस्त से 10 अगस्त तक यूपीएसआरटीसी और सिटी बसों में फ्री ट्रैवल कर सकेंगी. यह ऑफर शहरी और ग्रामीण दोनों जगहों के लिए है. यह सुनिश्चित करने के लिए लोगों को परेशानी न हो, इसलिए सरकार पर्याप्त बसें चलाएंगी. 

सीएम योगी ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी और सिटी बस सर्विस में फ्री ट्रैवल देने की घोषणा की है. साथ ही, उन्होंने सभी जिलों में 24x7 कंट्रोल रूम ऑपरेट करने और रिलीफ कमिशनर ऑफिस को नियमित रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. हेल्थ शिविरों के जरिए दवाइयों का डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित करने और रिलीफ मैटेरियल क्वालिटी की जांच भी जरूरी बताई गई है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सही मदद मिल सके.

पुलिस को यातायात को करेगी सुचारू: 

पुलिस को यातायात को सुचारू रूप से प्रबंधित करने और किसी भी तरह के जाम को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. एक हाई-लेवल बैठक के दौरान, सीएम योगी ने त्योहारों की तैयारियों पर भी चर्चा की. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस की याद में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्कूलों, ऑफिसेज और अन्य जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रगान गाया जाएगा. 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. 

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने यह साफ किया है कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी सहायता केंद्र चौबीसों घंटे एक्टिव रहें. बाढ़ प्रभावित लोगों तक भोजन और राहत सामग्री समय पर पहुंचनी चाहिए.