'गाजा पर आंसू बहानेवाले बांग्लादेश पर खामोश क्यों' सीएम योगी ने विपक्ष पर किया तीखा वार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं और दलितों पर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति और चुनिंदा संवेदनशीलता का आरोप लगाया और अवैध घुसपैठ पर सख्त रुख दोहराया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण राजनीतिक और मानवीय मुद्दों के कारण चर्चा में रहा. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और दलितों पर कथित अत्याचारों का जिक्र करते हुए विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाए. योगी ने इसे वोट बैंक की राजनीति से जोड़ा और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर विपक्ष के रुख में दोहरे मापदंड होने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने अवैध घुसपैठ और अतिक्रमण पर सरकार की सख्त नीति को भी दोहराया.
सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन इस पर विपक्ष की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, फिर भी विपक्ष ने सदन में आवाज नहीं उठाई. योगी ने इसे गंभीर मानवीय मुद्दा बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी प्रतिक्रिया चयनात्मक है. योगी ने कहा कि विपक्ष गाजा जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर संवेदना दिखाता है, लेकिन जब पड़ोसी देशों में हिंदू या दलित निशाना बनते हैं तो चुप्पी साध लेता है. उन्होंने कहा कि यह व्यवहार केवल वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है और इससे दलितों तथा अल्पसंख्यकों के प्रति वास्तविक चिंता उजागर नहीं होती.
दलितों को लेकर तीखे सवाल
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दलितों को सिर्फ चुनावी गणित के तौर पर देखा जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में एक युवा दलित को जलाकर मार दिया गया, लेकिन विपक्ष ने इस पर कोई प्रस्ताव तक नहीं रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी की हत्या होती है तो उसकी निंदा होनी चाहिए, चाहे वह कहीं भी हो. उनके इस बयान पर सदन में तीखी बहस देखने को मिली.
अवैध घुसपैठ और रोहिंग्या पर चेतावनी
अपने भाषण में योगी ने अवैध प्रवासियों, खासकर बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ के कारण कानून व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने पर असर पड़ता है. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि सरकार इस मुद्दे पर प्रभावी कार्रवाई करेगी और किसी भी तरह के समर्थन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अवैध प्रवासियों के फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं.
अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस नीति
सत्र की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ ने अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी हो, अगर किसी स्मारक या पौराणिक स्थल पर कब्जा किया गया है तो सरकार कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इस मामले में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.
और पढ़ें
- उन्नाव रेप पीड़िता की सुरक्षा के सवाल पर 'बेशर्म हंसी', वीडियो में देखें ओपी राजभर ने कैसे किया कुलदीप सेंगर का बचाव
- '...आपका बेटा कमजोर निकला', ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी के फंदे से लटककर दी जान
- झारखंड की युवती के साथ यूपी के शख्स ने किया लव जिहाद! सोशल मीडिया से फंसाया, घर बुलाकर दो दिन बनाए संबंध