परिवार से बगावत कर मुस्लिम युवती ने हिंदू बनकर प्रेमी संग मंदिर में लिए सात फेरे, अब वीडियो जारी कर मांगी सुरक्षा
बदायूं में मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी से विवाह किया और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सुरक्षा की मांग की है. पुलिस के अनुसार अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम समुदाय की एक युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. यह मामला बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है.
गांव की रहने वाली मुस्लिम युवती नूर बी ने अपना नाम बदलकर माही कश्यप रखा और गांव के ही युवक राजकुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में विवाह किया. शादी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि की पुष्टि किसी आधिकारिक स्रोत ने नहीं की गई है. वीडियो में माही कश्यप यह कहते हुए नजर आ रही है कि उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया और 16 जनवरी को विवाह किया है.
वीडियो में युवती ने क्या कहा?
युवती का कहना है कि वह राजकुमार से पहले से प्रेम करती थी. इस रिश्ते को लेकर उसके परिजन नाराज रहते थे. परिवार की असहमति के चलते वह घर छोड़कर चली गई और मंदिर में जाकर शादी कर ली. वीडियो में माही कश्यप ने साफ कहा है कि उस पर किसी तरह का दबाव या जोर जबरदस्ती नहीं की गई है.
युवती ने सुरक्षा को लेकर क्या कहा?
युवती ने अपने पति और ससुराल पक्ष की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है. उसका कहना है कि यदि उसके या उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए उसके माता पिता जिम्मेदार होंगे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या पहले भी हुई थी ऐसी घटना?
इसी तरह का एक मामला इससे पहले सोनभद्र जिले से भी सामने आया था. सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित डंडईत बाबा मंदिर परिसर में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक के साथ विवाह किया था. दोनों की पहचान काम के दौरान हुई थी और करीब डेढ़ साल बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया.
उस मामले में भी परिजनों की ओर से विरोध और धमकियों की बात सामने आई थी. दोनों बालिग प्रेमी प्रेमिका ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. युवती ने पुलिस के सामने कहा था कि वह अपनी इच्छा से अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती है.