Year Ender 2025

सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया दर्द, गिरते-पड़ते थाने पहुंचा पति

दूल्हे के लिए यह घटना किसी बुरी मसीबत से कम नहीं थी, क्योंकि शादी के बाद सभी लोग सुहागरात का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच यह खबर आ गई कि दुल्हन अपने घर से गायब हो गई.

Social Media
Gyanendra Sharma

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सुहागरात से पहले ही नई नवेली दुल्हन फरार हो गई. यह मामला जिले के एक छोटे से गांव का है, जहां शादी के बाद दुल्हन ने न सिर्फ दूल्हे को धोखा दिया, बल्कि घर में रखे लाखों रुपये के कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई. 

दूल्हे के लिए यह घटना किसी बुरी मसीबत से कम नहीं थी, क्योंकि शादी के बाद सभी लोग सुहागरात का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच यह खबर आ गई कि दुल्हन अपने घर से गायब हो गई. घरवालों ने पहले तो समझा कि शायद दुल्हन किसी कारणवश कहीं बाहर गई हो, लेकिन जब देर रात तक उसकी कोई खबर नहीं आई, तो दूल्हे और उसके परिवारवालों की चिंता बढ़ने लगी. 

तलाशी में यह बात सामने आई कि दुल्हन ने घर से जेवरात भी चुरा लिए थे .पीड़ित पति का कहना है कि उसने साढ़े 3 लाख के जेवर शादी में पत्नी को दिए थे. करीब ढाई लाख के जेवर उसकी बहन के थे. नई नवेली दुल्हन ये सब लेकर फरार हो गई है.

इस घटना ने गांव के लोगों को हैरान कर दिया और इसने पूरी शादी को ही विवादों में घेर लिया. दूल्हा, जो अपनी शादी से खुश था, अब पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है और अपनी दुल्हन की तलाश में जुटा है.  घटना के बाद, दूल्हे ने महराजगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा, पुलिस ने यह भी बताया कि उनकी जांच में यह बात सामने आई है कि दुल्हन का कोई पूर्व प्रेमी भी हो सकता है, जिसके साथ वह भागी हो सकती है.