मुजफ्फरनगर में बहा रिश्तों का खून, पारिवारिक विवाद में भाई ने ली भाई की जान, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Social Media
Babli Rautela

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के शाहपुर थाना इलाके के बरवाला गांव में सोमवार रात पारिवारिक विवाद के चलते कृष्णपाल (45) की उसके सगे भाई प्रेमपाल ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बंसल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)