भाजपा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का मथुरा दौरा, योगी आदित्यनाथ रहेंगे साथ; सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक-चौबंद

तय कार्यक्रम के अनुसार, नितिन नवीन रविवार सुबह सबसे पहले वृंदावन स्थित अक्षय पात्र परिसर पहुंचेंगे. यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुनेंगे.

Prem Kaushik
Sagar Bhardwaj

भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंच रहे हैं. यह दौरा उनके राजनीतिक कार्यकाल की एक अहम शुरुआत माना जा रहा है, क्योंकि वह अपने कार्यकाल का शुभारंभ भगवान श्री बांके बिहारी जी के दर्शन से करेंगे. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

अक्षय पात्र से ‘मन की बात’ कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के अनुसार, नितिन नवीन रविवार सुबह सबसे पहले वृंदावन स्थित अक्षय पात्र परिसर पहुंचेंगे. यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुनेंगे. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

बांके बिहारी जी के करेंगे दर्शन

‘मन की बात’ कार्यक्रम के समापन के बाद नितिन नवीन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार, भाजपा नेताओं का काफिला दोपहर करीब 12 बजे मंदिर पहुंचेगा और विधि-विधान से दर्शन करेगा. इसे भाजपा के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है.

विधायक के आवास पर श्रद्धांजलि

मथुरा प्रवास के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष महोली रोड स्थित विधायक राजेश चौधरी के आवास पर भी जाएंगे. यहां वह विधायक की माता के हाल ही में हुए निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करेंगे.

भव्य स्वागत की तैयारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहली बार मथुरा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. यमुना एक्सप्रेस-वे के वृंदावन कट पर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी की गई है.

प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा चाक-चौबंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बांके बिहारी मंदिर, अक्षय पात्र परिसर और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.