Budget 2026

'ऊपर पहुंचा दिया जाएगा', AMU में होली को लेकर विवाद पर भाजपा सांसद के बिगड़े बोल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली समारोह को लेकर अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की टिप्पणी ने विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि, 'AMU में होली धूमधाम से मनाई जाएगी और इसके लिए किसी की अनुमति की जरुरत नहीं है.

x
Garima Singh

AMU Holi Controversy: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली समारोह को लेकर अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की टिप्पणी ने विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि, 'AMU में होली धूमधाम से मनाई जाएगी और इसके लिए किसी की अनुमति की जरुरत नहीं है. गौतम ने आगे कहा, 'मेरे रहते हुए AMU में धूम-धाम से होली मनाई जाएगी, अगर छात्रों के साथ कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर से पहुंचा दिया जाएगा.

"यह बयान विश्वविद्यालय द्वारा 'होली मिलन' कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार करने पर विवाद के बीच आया है. जिस कारण परिसर में विरोध प्रदर्शन और तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ छात्रों ने 9 मार्च को एक विशेष होली कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एएमयू प्रशासन से अनुमति मांगी, लेकिन उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया.