IND Vs SA

बहू से थे अवैध संबंध, बेटे को पता चला तो पिता ने की हत्या और फिर किया ये घिनौना काम, पुलिस ने ऐसे किया भंड़ाफोड़

बिजनौर के नांगल क्षेत्र में पिता ने अपनी बहू से अवैध संबंधों का खुलासा होने पर बेटे की फावड़े से हत्या कर दी. आरोपी ने पहले बेटे की गुमशुदगी की झूठी एफआईआर लिखवाई.

Pinterest
Km Jaya

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पिता पुत्र के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. यहां एक ससुर और बहू के बीच अवैध संबंधों का सच सामने आने पर पिता ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल फावड़ा तथा अवैध तमंचा बरामद कर लिया.

हत्या छुपाने के लिए आरोपी पिता ने पहले बेटे की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 15 नवंबर 2025 को बिजनौर के ग्राम तिसोतरा में गन्ने के खेत से 30 वर्षीय सौरभ तोमर का शव बरामद हुआ. शव की हालत बेहद खराब थी और उससे साफ था कि हत्या क्रूर तरीके से की गई है. स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार?

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहराई से जांच शुरू की. सौरभ की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर अपने ससुर सुभाष तोमर पर हत्या का शक जताया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच को तेजी से आगे बढ़ाया. गांव वालों के बयान और शुरुआती तकनीकी साक्ष्य पुलिस को आरोपी की ओर ले गए. इसी आधार पर नांगल पुलिस ने 72 घंटे के भीतर सुभाष तोमर को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला?

गिरफ्तारी के बाद सुभाष की निशानदेही पर पुलिस ने फावड़ा और 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया. तमंचे की नाल में एक खोखा फंसा मिला. पूछताछ के दौरान सुभाष ने वह सच स्वीकार किया जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. उसने स्वीकार किया कि उसके अपनी बहू के साथ अवैध संबंध थे और जब उसका बेटा सौरभ इस सच तक पहुंच गया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ते गए.

कैसे की बेटे की हत्या?

12 नवंबर को जब सौरभ खेत में काम कर रहा था तब सुभाष वहां पहुंचा. उसने पहले तमंचे से गोली चलाई लेकिन वह सौरभ को लगी नहीं. इसके बाद सुभाष ने मौके पर रखे फावड़े से कई वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के दो दिन बाद उसने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी और खोजबीन का नाटक करता रहा ताकि किसी को शक न हो.