पहले चरण के मतदान जोरों पर, लालू यादव के परिवार ने डाला वोट; कहा-'बदलाव होगा'
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हुई. आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने परिवार संग मतदान कर कहा, 'बदलाव होगा.'
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई और इसी के साथ सियासी दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया. RJD प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार के साथ मतदान किया और कहा, 'बदलाव होगा.' लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी वोट डाला और दोनों बेटों को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, 'तेज प्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं. मैं मां हूं, दोनों को शुभकामनाएं देती हूं. बिहार की जनता से अपील है कि घर से निकलकर मतदान करें और अपने अधिकार का प्रयोग करें.' राबड़ी देवी की बेटी और RJD नेता मीसा भारती ने वोट डालने के बाद कहा, 'संख्या पर मत जाइए, आंकड़ा 150 से 200 पार भी जा सकता है. हमें भरोसा है कि इस बार सरकार हमारी बनेगी, क्योंकि बिहार का युवा बदलाव चाहता है और अपने भविष्य को लेकर गंभीर है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की अपील
पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग 45,341 मतदान केंद्रों पर हो रही है, जिनमें से ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार के मतदाताओं से उत्साहपूर्वक मतदान की अपील करते हुए कहा, 'आज बिहार में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. सभी मतदाता पूरे जोश से वोट डालें.' उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा, 'पहला वोट, फिर जलपान!'
क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उधर, तेजस्वी यादव ने कहा, 'मतदान लोकतंत्र, संविधान और मानवता के लिए बेहद जरूरी है.' बिहार की राजनीति में इस बार का चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि जनता के मूड में बदलाव का संकेत माना जा रहा है. अब देखना यह है कि 14 नवंबर को किसके सिर सजेगा सत्ता का ताज.