Budget 2026

बांके बिहारी मंदिर में उखड़ी चांदी की परत पर मचा हड़कंप, कमेटी ने दी सफाई

वृंदावन स्थित प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर में गर्भगृह, चंदन कोठरी सहित अन्य स्थानों के दरवाजों पर चढ़ी चांदी की परत के उखड़ने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.

India Daily
Meenu Singh

मथुरा: वृंदावन स्थित प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर में गर्भगृह, चंदन कोठरी सहित अन्य स्थानों के दरवाजों पर चढ़ी चांदी की परत के उखड़ने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. चंदन कोठरी के दरवाजों पर लगी चांदी की परत जगह-जगह से उखड़ी हुई दिखाई दी, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसके बाद मंदिर के सेवायतों ने चांदी चोरी होने और परत गायब करने के आरोप लगाए. ये घटना श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. 

30 किलो चांदी से मढ़वाए गए थे गर्भगृह कोठरी के दरवाजे

बताया जा रहा है कि कई वर्ष पूर्व बांके बिहारी के भक्त सिंघानिया परिवार द्वारा लगभग 30 किलो चांदी से गर्भगृह और चंदन कोठरी के दरवाजे मढ़वाए गए थे. हाल ही में चंदन कोठरी के दरवाजे पर लगी चांदी की कुछ परत उखड़ती नजर आई, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. सेवायतों ने इसे चोरी से जोड़ते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. वीडियो के अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब श्रद्धालु इस चांदी चोरी पर सवाल उठा रहे हैं. 

बार-बार इत्र लगाने से उखड़ी चांदी की परत

मामले ने तूल पकड़ा तो मंदिर प्रबंधन संभाल रही हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने वीडियो संदेश जारी कर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि चांदी चोरी होने की बात पूरी तरह गलत है. दरवाजों से जो परत उखड़ी है, उसका कारण केमिकल युक्त इत्र है. सेवायतों द्वारा दरवाजों और दीवारों पर बार-बार इत्र लगाने से चांदी की परत को नुकसान पहुंचा है.

जल्द ही लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

दिनेश गोस्वामी ने कहा कि सेवायतों द्वारा वीडियो बनाकर जागरूकता फैलाना एक सकारात्मक कदम है. मंदिर की सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत किया जाएगा, ताकि आगे से ऐसी घटना न हो सके. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि मंदिर परिसर में जल्द ही संबंधित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति पर नजर रखी जा सके.

फिलहाल मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं और श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. मंदिर प्रशासन लगातार इस मामले पर निगरानी कर रही है.