Aligarh Saas-Damaad Love Story: हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सास-दामाद की प्रेम कहानी का मामला सामने आया था जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दी थी. सास-दामाद को एक-दूसरे से प्यार हो गया और साथ रहने के लिए वह घर छोड़कर भाग गए थे. अब दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मीडिया से गुस्सा हैं. सास का नाम सपना है और दामाद का राहुल.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सपना और राहुल के सामने मीडिया आती हैं तो दोनों गुस्सा हो गए. सपना ने एक मीडियाकर्मी को धमकी दी, 'चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी!' वहीं, राहुल सवालों से बचते हुए गाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया.
चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी!#अलीगढ़ की "सास" सपना और उसके दामाद राहुल के रिश्ते को लेकर 2 दिन तक काउंसिंल चली. सपना राहुल के साथ रहने को आमादा थी. फिर अंततः उसी के साथ चली गई
मीडिया से दोनों नाराज है. सपना और उसके अब होने वाले पति के तेवर बताते है कि मीडिया ने जिंदगी में… pic.twitter.com/jZyGEDTrTn— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 19, 2025Also Read
- पेशाब किया, शराब की बोतल से मारा, चुप रहने की धमकी... कुछ ऐसे हुआ दलित लड़के का यौन उत्पीड़न
- गाजा में अभी और बहेंगी खून की नदियां! 'इजरायल के पास लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई रास्ता नहीं', अचानक खौफ में आए नेतन्याहू
- नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, कारों को रोककर की अजीब हरकतें; Video वायरल
पुलिस ने सपना और राहुल की काउंसलिंग करवाई जो दो दिन तक चली. काउंसलिंग के साथ सास ने साफ कह दिया कि वह अपने दामाद के साथ ही रहना चाहती है.राहुल ने भी कैमरा पर कहा कि वह सपना से कोर्ट मैरिज करेगा. बता दें, इस प्यार की शुरुआत तब हुई जब सपना ने 18 साल की लड़की की शादी राहुल से तय हुई,
शादी की तैयारियों के दौरान सपना और राहुल के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. फिर क्या था, दोनों ने साथ जीने का फैसला कर लिया और 6 अप्रैल को घर से भाग गए. जब दोनों फरार हो गए तो परिवार वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया और वापस लाया.