Akhilesh Yadav Facebook Suspension: 16 घंटे के बाद बहाल हुआ अखिलेश यादव का फेसबुक पेज, जानें क्या थी अकाउंट सस्पेंड होने की वजह
Akhilesh Yadav Facebook Suspension: अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट 16 घंटे तक सस्पेंड रहने के बाद बहाल कर दिया गया. सपा ने इसे राजनीतिक साजिश बताया जबकि केंद्र ने कहा कि यह कार्रवाई फेसबुक ने की है. अखिलेश ने कहा कि उनके पोस्ट में पत्रकारों और बलिया की युवती से जुड़ी सच्ची घटनाएं थीं. फेसबुक ने अपने नियमों के तहत एक्शन लिया.
Akhilesh Yadav Facebook Suspension: समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट 16 घंटे बाद बहाल कर दिया गया. इस दौरान सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर विवाद हुआ. सपा नेताओं ने इसे सत्ता पक्ष की साजिश बताया, जबकि केंद्र सरकार ने साफ किया कि यह कार्रवाई फेसबुक (Meta) ने की है, न कि सरकार ने.
अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनका फेसबुक अकाउंट 'Adult Exploitation' और 'Violence' संबंधी कंटेंट के चलते सस्पेंड किया गया है. उन्होंने कहा, 'जब रिपोर्ट मिली तो उसमें बलिया की एक युवती से जुड़ी पोस्ट थी जो एक सच्ची घटना थी. एक पत्रकार की हत्या पर भी पोस्ट था. उसमें मैंने लिखा था कि एक पत्रकार की हत्या पत्रकार पर दबाव बनाना, पत्रकार पर एफआईआर लगाना, पत्रकारों को निवस्त्र करके मारना, भाजपा राज में मीडिया के मनोबल के एनकाउंटर का हर हथकंडा अपनाया जा रहा। इसमें क्या गलत है?
'राजनीतिक दबाव' का नतीजा
अखिलेश ने आगे कहा कि उन्हें समझ आ गया है कि जितना वे जमीन पर काम करेंगे, उतनी ही उनकी लड़ाई सफल होगी. उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच जाकर काम करना जारी रखेंगे और सच्चाई को दबने नहीं देंगे. सपा ने फेसबुक की कार्रवाई को 'राजनीतिक दबाव' का नतीजा बताया. सपा नेता फखरुल हसन चांद ने एक्स पर लिखा, 'देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड करना लोकतंत्र पर हमला है. भाजपा विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है.'
अश्विनी वैष्णव ने इस आरोप को किया खारिज
वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस आरोप को खारिज किया. उन्होंने कहा, “यह निर्णय फेसबुक ने अपनी नीतियों के अनुसार लिया है. सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है.” वैष्णव के मुताबिक, अखिलेश यादव के अकाउंट से कुछ पोस्ट फेसबुक की नीति के खिलाफ थे, इसलिए कंपनी ने स्वतः कार्रवाई की. अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल होने के बाद उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एक पोस्ट साझा की.