अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल, सचिवालय ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है. विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को अंसारी की सदस्यता बहाली का आदेश जारी किया.

web
Sagar Bhardwaj

Abbas Ansari: उत्तर प्रदेश के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है. विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को अंसारी की सदस्यता बहाली का आदेश जारी किया. अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी, इसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी राहत

एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को निरस्त करते हुए उन्हें बड़ी राहत दी. हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश जारी कर दिया.

सचिवालय का आदेश 

सचिवालय ने अपने आदेश में कहा कि अदालत से राहत मिलने के बाद अब्बास अंसारी को फिर से मऊ विधानसभा क्षेत्र का वैध सदस्य माना जाएगा. बता दें कि अब्बास के पिता मुख्तार अंसारी देश के कुख्यात बाहुबली नेता और पूर्व सांसद थे. अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कोर्ट ने सुनाई थी तीन साल की सजा

इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके कारण उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. हालांकि अब्बास ने इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसने निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया और अब उनकी विधानसभा सदस्यता बहाल कर दी गयी.