'भोलेनाथ' के मंदिर में घुसा विशाल अजगर, वीडियो में देखें रेस्क्यू करने में कैसे लोगों का निकला दम?
बिजनौर के माड़ी गांव के शिव मंदिर में 12 फीट लंबा अजगर घुस आया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. अजगर डेढ़ घंटे तक मंदिर परिसर में घूमता रहा. इसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के माड़ी गांव स्थित एक शिव मंदिर में अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. करीब 12 फीट लंबा यह अजगर मंदिर परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक घूमता रहा, जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बन गया. मौके पर जुटे लोगों ने पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया और तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया.
घटना बुधवार की बताई जा रही है जब शिव मंदिर में पूजा-पाठ चल रही थी. इसी दौरान एक ग्रामीण की नजर फर्श पर रेंगते विशाल अजगर पर पड़ी, अजगर को देखते ही हड़कंप मच गया और मंदिर में मौजूद लोग घबराकर बाहर निकल आए. देखते ही देखते मंदिर के आसपास भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि यह अजगर मंदिर के अंदर दीवारों, फर्श और आसपास के कोनों में लगातार घूम रहा था. कई लोगों ने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सूचना मिलते ही पहुंचा वन विभाग
अजगर की मौजूदगी की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. थोड़ी ही देर में क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने पहले मंदिर को पूरी तरह खाली कराया और फिर सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ने की कोशिश की. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने अजगर को सफलतापूर्वक काबू में ले लिया. रेस्क्यू के दौरान पूरी सावधानी बरती गई ताकि अजगर को कोई नुकसान न पहुंचे.
अजगर को जंगल में किया गया रिलीज
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को वन विभाग की गाड़ी में रखकर पास के ही एक सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने जानकारी दी कि यह अजगर विषैला नहीं था. लेकिन इसका आकार और अचानक मंदिर में आ जाना लोगों के लिए डरावना अनुभव था. अजगर को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की.