Alwar Murder Case: राजस्थान के अलवर जिले में एक चौंकाने वाला हत्या कांड सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. यह घटना खेड़ली क्षेत्र की है, जहां 8 जून की रात वीरू जाटव का शव उसके घर में मृत अवस्था में पाया गया. प्रारंभिक जांच में पत्नी अनीता पर शक गहराया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की परतें खोल दीं.
पुलिस जांच में सामने आया कि अनीता ने अपने प्रेमी काशी के साथ मिलकर पति वीरू को रास्ते से हटाने की साजिश रची. राजा रघुवंशी हत्याकांड की तर्ज पर काशी ने चार साथियों को दो लाख की सुपारी दी थी. घटना की रात अनीता ने वीरू को शिकंजी में नींद की दवा मिलाकर पिला दी और घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया. देर रात करीब 2 बजे काशी अपने चार साथियों के साथ घर में घुसा और तकिए से मुंह दबाकर वीरू की हत्या कर दी.
हत्या के समय घर में सो रहा वीरू का बेटा जाग गया, लेकिन अनीता ने उसे डरा-धमका कर चुप करा दिया और दूसरे कमरे में भेज दिया. सुबह होते ही अनीता ने पूरे मोहल्ले में चीख-चीख कर विलाप करना शुरू कर दिया ताकि किसी को शक न हो.
हत्या के बाद अनीता ने काशी को भी फोन कर बुला लिया. वह भी पूरे दिन परिवार के साथ मौजूद रहा — शव को अस्पताल ले जाने से लेकर अंतिम संस्कार तक. उसका अभिनय इतना स्वाभाविक था कि किसी को उस पर शक नहीं हुआ.
पुलिस ने 150 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और कॉल डिटेल्स की जांच की. इसके आधार पर अनीता, काशी और एक अन्य आरोपी बृजेश को गिरफ्तार किया गया. शेष तीन आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. अनीता को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था. वह वीरू के साथ डांस रील्स बनाकर शेयर करती थी, लेकिन कैमरे के पीछे वह एक खौफनाक प्लान तैयार कर रही थी.