'तू मेरी नहीं तो किसी की...' , सनकी युवक ने नाबालिग छात्रा पर फेंका तेजाब; पुलिस ने ऐसा किया गिरफ्तार
राजस्थान से सनकी प्यार का एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक ने नाबालिग लड़की पर तेजाब फेकते हुए यह धमकी भी दी कि 'तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं' हो सकती है.
राजस्थान में एकतरफा प्यार का एक डरावना मामला सामने आया है, जिसमें श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में एक सनकी युवक ने शादी से मना करने पर नाबालिग छात्रा पर तेजाब फेंक कर उसकी जिंदगी तबाह करने की कोशिश की. यह वारदात न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में फैल रही उस मानसिकता को भी उजागर करती है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक युवक ने तेजाब फेकते हुए यह धमकी भी दी कि 'तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं' हो सकती है. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी की तलाश के लिए इनाम भी घोषित किया गया है.
पुलिस ने बताया पूरा मामला
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ओमप्रकाश उर्फ जानी काफी समय से 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को शादी के लिए मजबूर कर रहा था. वह रोजाना स्कूल जाते और लौटते समय उसका पीछा करता, रास्ता रोकता और बात न मानने पर डराने-धमकाने से भी नहीं चूकता था. छात्रा और उसके परिवार द्वारा कई बार समझाने के बावजूद आरोपी अपनी जिद पर अड़ा रहा. जब छात्रा ने साफ शब्दों में शादी से मना कर दिया, तो आरोपी ने बदले की भावना में आकर उस पर तेजाब फेंक दिया. उसकी मंशा छात्रा के चेहरे को नुकसान पहुंचाकर उसे जीवन भर के लिए अपंग और मानसिक रूप से तोड़ देने की थी. हालांकि, सौभाग्य से तेजाब छात्रा के कपड़ों पर गिरा, जिससे वह गंभीर शारीरिक नुकसान से बच गई.
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया और थाना प्रभारी बलवंतराम के नेतृत्व में चार विशेष टीमें गठित की गईं. पुलिस ने इलाके के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और मुखबिरों को सक्रिय किया. आरोपी ने खुद को पहचान से बचाने के लिए हेलमेट पहन रखा था और बाइक की नंबर प्लेट भी ढक दी थी, लेकिन पुलिस की सख्त निगरानी से वह बच नहीं सका. देर रात उसे दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को बाजार में सरेआम जुलूस के रूप में घुमाया. कान पकड़कर चलाए गए इस जुलूस के दौरान आरोपी शर्मिंदा नजर आया और लोगों से माफी मांगता दिखा.