राजस्थान में तेज रफ्तार डम्पर ने कई वाहनों को रौंदा, 19 लोगों की मौत, कई घायल
पिंक सिटी जयपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें मरनेवालों की संख्या 19 हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी इलाके में सोमवार को एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें अबतक 19 लोगों की मौत हो गई. कई अन्य घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब रोड नंबर 14 से आ रहा एक ट्रक एक पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर घुसने की कोशिश कर रहा था.
3 घायलों का गंभीर हालत में उपचार जारी
पुलिस के अनुसार, तीन घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में इस भीषण दुर्घटना के बाद का दृश्य कैद हुआ है. क्षतिग्रस्त वाहन और क्षतिग्रस्त डंपर का मलबा सड़क किनारे पड़ा देखा जा सकता है, जबकि अधिकारी इलाके को खाली कराने का काम कर रहे हैं. घटनास्थल पर आसपास के लोग भी जमा दिखाई दे रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन
इस भीषण हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए. यातायात विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. मौके से मलबे को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे यातायात सुचारु हो सके.
वही, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ये हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख पुकार मच गयी.
नशे की हालत में था ड्राइवर!
बताया जा रहा है कि यह डंपर सीकर रोड की ओर बढ़ रहा था. यह डंपर जब लोहा मंडी रोड पर पहुंचा, तब चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बेकाबू वाहन ने सामने आनेवाले अन्य वाहनों व लोगों को कुचलना शुरू कर दिया. एक कार को टक्कर मारने के बाद डंपर कार के ऊपर ही पलट गया. कार सवाल लोगों के दबे होने की आशंका है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये हादसा ड्राइवर के नशे में होने की वजह से हुआ. फ़िलहाल डीसीपी हनुमान प्रसाद, स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजीव पचार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मामले की जांच की जा रही है.