राजस्थान में सरकारी शिक्षकों पर गिरी गाज, सभी छुट्टियां रद्द; जानिए क्यों आया ऐसा आदेश
राजस्थान सरकार ने विधानसभा सत्र को लेकर शिक्षकों को तगड़ा झटका दिया है. स्कूल शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टी पर गाज गिर गई है.
राजस्थान में शिक्षकों की लिए राहत भरी खबर नहीं है. अगर आप छुट्टी लेने की तैयारी कर रहे थें या पहले से छुट्टी ले ली है तो आपको निराशा हो सकती है. 16वीं राजस्थान विधान सभा के पंचम सत्र को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. सत्र शुरु होने के साथ ही राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग की छुट्टियों पर चाबुक चला दिया है. सभी शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
प्रारम्भिक शिक्षा (आयोजना) विभाग ने आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि विधानसभा सत्र की अवधि के दौरान विभाग के सभी शासकीय एवं अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारी बिना शासन सचिव की अनुमति के किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं ले पाएंगे.
इन हालातों में रहेगी छूट
आदेश पर नजर डालें तो कुछ खास मामलों में छुट्टी पर विाचर किया जाएगा. लेकिन इसके लिए भी छुट्टी लेने वाले को प्रूफ के साथ आवेदन में पूरी जानकारी देना होगा. जैसे अगर आप बहुत ज्यादा बीमार पड़ गए हैं. तो आपको डॉक्टर का लिखा हुआ पर्ची आवेदन के साथ अटैच करना होगा. इन सबके बाद अगर विभाग के सीनीयर से अनुमति मिल जाती है तभी आपकी छुट्टी मान्य होगी.
पहले से अप्रूव छुट्टी भी कैंसिल
अब कई लोग सोच रहे होंगे कि क्या जिन लोगों को अवकास के लिए पहले ही अनुमति मिल गई है उनके ऊपर भी यह आदेश का असर होगा तो हां. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने छुट्टी कब ली है. सेशन से पहले अगर आपने अवकाश स्वीकृत करवा लिया है, तो दोबारा जल्द से जल्द रद्द किया जाएगा.
आदेश का पालन करवाने के निर्देश
सरकार के आदेश का अच्छे से पालन हो यह सुनिश्चत करवाने का निर्देश दिया गया है. खबरों की मानें तो यह आदेश इसलिए दिया गया है ताकि विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नों, चर्चाओं और विभागीय जवाबदेही प्रक्रिया में कोई रुकावट ना आए. सत्र के सभी काम आराम से हो जाए. इन हालातों में शिक्षकों की टेंशन बढ़ गई है. जिन लोगों को जरुरी काम से बाहर जाना था अब उन्हें इस सत्र के खत्म होने का इंतजार करना होगा.