DIKSHA पोर्टल क्या है? हर भाषा के छात्रों के लिए अहम


Reepu Kumari
30 Jan 2026

DIKSHA पोर्टल क्या है?

    DIKSHA यानी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग शिक्षा मंत्रालय की पहल है.

किसके लिए बनाया गया है?

    यह प्लेटफॉर्म छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षा प्रशासकों के लिए उपयोगी है.

कितनी भाषाओं में उपलब्ध

    DIKSHA हिंदी, अंग्रेजी समेत 30 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई

    पोर्टल पर पहली से बारहवीं तक का शैक्षणिक कंटेंट उपलब्ध है.

QR कोड से आसान सीख

    NCERT किताबों के QR कोड स्कैन कर सीधे वीडियो और स्टडी मटीरियल देखा जा सकता है.

मुफ्त ई-बुक्स और वीडियो

    ई-बुक्स, वीडियो, क्विज़ और वर्कशीट्स बिना किसी शुल्क के मिलती हैं.

ऑफलाइन पढ़ने की सुविधा

    कंटेंट डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी पढ़ाई की जा सकती है.

ओपन-सोर्स तकनीक पर आधारित

    DIKSHA सनबर्ड नाम की ओपन-सोर्स तकनीक पर काम करता है.

मोबाइल और वेब दोनों पर उपलब्ध

    इस प्लेटफॉर्म को ऐप और वेबसाइट दोनों के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

More Stories