Pratapgarh Crime News: शादी का दबाव बना जानलेवा, प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या; शव को जमीन में दफनाकर परिवार संग हुआ फरार

Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ के पारसोला में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को दफना दिया. प्रेमिका शादी के लिए दबाव बना रही थी.

Imran Khan claims
social media

Pratapgarh Crime News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में दफना दिया. मृतका की पहचान खानिया मीणा की बेटी भुला मीणा के रूप में हुई है, जो बीते पांच दिनों से लापता थी.

भुला 12 जून को अपनी बहन के साथ भरकुंडी गांव मूंग काटने गई थी, जिसके बाद वह अचानक लापता हो गई. उसकी तलाश परिजनों ने खुद शुरू की, लेकिन बदनामी के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी. दो दिन पहले परिजनों को पता चला कि भुला को पाटला बावड़ी गांव के कन्हैया मीणा के साथ देखा गया था, जिससे वह काफी समय से प्रेम में थी.

तेज दुर्गंध ने खोला राज

परिजन जब कन्हैया के गांव पहुंचे तो उसके घर के पास की जमीन से तेज दुर्गंध आ रही थी. उसी जगह पर कौवे मंडरा रहे थे और जमीन से इंसानी हाथ जैसा हिस्सा भी बाहर दिख रहा था. शक गहराने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

शव बोरे में मिला, पहचान मुश्किल

पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और खुदाई शुरू करवाई. खुदाई में एक प्लास्टिक के बोरे में बंद क्षत-विक्षत शव मिला. कपड़ों के आधार पर परिजनों ने पुष्टि की कि यह भुला मीणा का शव है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पारसोला के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

दुपट्टे से की गई गला घोंटकर हत्या

सूत्रों के अनुसार, भुला कन्हैया पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे नाराज होकर उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को संदेह है कि इस हत्या में कन्हैया के साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

घटना के बाद कन्हैया मीणा और उसका पूरा परिवार फरार हो गया है. एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है.

India Daily