Rajasthan weather: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, सात जिलों में येलो अलर्ट, हल्की बरसात से गिर सकता है तापमान

Rajasthan Weather: राजस्थान में मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद कई जिलों में बादल छा गए. अजमेर, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और धौलपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया. श्रीगंगानगर में सबसे अधिक गर्मी रही.

Pinterest
Reepu Kumari

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून विदाई की ओर है, लेकिन मौसम का मिजाज अभी भी बदल सकता है. राज्य के आधे हिस्से से दो चरणों में मानसून विदा हो चुका है, बावजूद इसके पूर्वी और दक्षिणी जिलों में हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि एक हल्का सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसका असर बुधवार शाम से शुरू होकर 19 सितंबर तक देखने को मिलेगा.

इस सिस्टम के चलते सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि यह सिस्टम बहुत मजबूत नहीं है, लेकिन इसके असर से कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट और मौसम में नमी लौटने की उम्मीद है.

सात जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, वहां शाम से बादल छाने और बूंदाबांदी होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में भी कुछ हिस्सों में अचानक बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली. धौलपुर के मनिया में मंगलवार देर शाम 7 मिमी बारिश हुई, जबकि राजाखेड़ा में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इन इलाकों में हुई बरसात ने मौसम को बदल दिया और लोगों को गर्मी से राहत दिलाई.

तापमान में उतार-चढ़ाव

राजस्थान में मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद कई जिलों में बादल छा गए. अजमेर, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और धौलपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया. श्रीगंगानगर में सबसे अधिक गर्मी रही, जहां पारा 37.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. चूरू में 37, जैसलमेर में 36 और बीकानेर में 35.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों में मंगलवार को अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा –

  • श्रीगंगानगर – 37.1°C
  • चूरू – 37°C
  • जैसलमेर – 36°C
  • बीकानेर – 35.3°C
  • फलौदी – 35.8°C
  • बाड़मेर – 35.6°C
  • चित्तौड़गढ़ – 35°C
  • उदयपुर – 32.3°C
  • पिलानी – 36.3°C
  • सीकर – 34.2°C
  • जयपुर – 33.3°C
  • अलवर – 36.2°C
  • भीलवाड़ा – 32.4°C
  • कोटा – 34.8°C
  • नागौर – 32.7°C
  • हनुमानगढ़ – 34.9°C
  • फतेहपुर – 36.1°C
  • दौसा – 34.5°C

अगले दो दिन का पूर्वानुमान

विशेषज्ञों के अनुसार, हल्के सिस्टम का असर अगले दो दिनों तक रहेगा. खासकर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि सिस्टम ज्यादा सक्रिय नहीं है, लेकिन इसकी वजह से तापमान में गिरावट और मौसम में बदलाव जरूर महसूस किया जाएगा.