Republic Day 2026

क्या गणतंत्र दिवस पर विस्फोट के लिए रची गई थी साजिश? नागौर में 9550 किलो विस्फोटक हुआ जब्त; आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले नागौर में 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर और फ्यूज वायर जब्त कर बड़ी साजिश नाकाम की. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अवैध खनन नेटवर्क की जांच जारी है.

@SacredScroll x account
Km Jaya

नागौर: राजस्थान में गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए नागौर जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की. पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि हरसौर गांव में अवैध रूप से विस्फोटक जमा किए गए हैं, जिसके बाद थाना थांवला क्षेत्र में स्थित एक फार्म पर छापा मारा गया.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 187 बोरियों में रखे गए करीब 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट को जब्त किया. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमोनियम नाइट्रेट के साथ बड़ी संख्या में डेटोनेटर और नीले व लाल रंग के फ्यूज वायर भी बरामद किए गए.

कौन है आरोपी?

यह बरामदगी अवैध ब्लास्टिंग गतिविधियों की तैयारी की ओर इशारा करती है, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती थी. मौके से पुलिस ने हरसौर गांव निवासी 50 वर्षीय सुलेमान खान को गिरफ्तार किया. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

शुरुआती पूछताछ में क्या आया सामने?

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि सुलेमान खान कथित तौर पर कानूनी और अवैध खनन में शामिल लोगों को विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करता था. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक कहां से लाए गए और किन लोगों तक पहुंचाए जाने थे. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई समय पर नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

क्या इससे पहले भी आए थे ऐसे मामले?

इससे पहले टोंक जिले में भी पुलिस ने विस्फोटकों की एक बड़ी खेप पकड़ी थी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर नियमित चेकिंग के दौरान एक कार से 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 200 कारतूस और छह बंडल सेफ्टी फ्यूज वायर बरामद किए गए थे. इस मामले में बूंदी जिले के रहने वाले सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची को गिरफ्तार किया गया था. 

जांच में क्या मिला?

आरोपियों ने शुरुआत में उर्वरक ले जाने की बात कही थी, लेकिन तलाशी में विस्फोटक सामग्री निकली. जांच में सामने आया कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल अरावली क्षेत्र में अवैध खनन के लिए किया जाना था. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है.