IND Vs NZ

जैसलमेर से दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का आज होगा उद्घाटन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिखाएंगे हरी झंडी

29 नवंबर 2025 को थार रेगिस्तान के इस ऐतिहासिक शहर को पहली बार सीधे दिल्ली से जोड़ने वाली नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होगी. कुछ ही देर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जैसलमेर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

Pinterest
Princy Sharma

जैसलमेर: राजस्थान में जैसलमेर के लोगों का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा सपना आखिरकार आज (शनिवार, 29 नवंबर 2025) सच होने जा रहा है. थार रेगिस्तान के बीचों-बीच बसा यह ऐतिहासिक रेगिस्तानी शहर अब एक नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा. अब से कुछ ही देर में, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जैसलमेर रेलवे स्टेशन से इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 

उद्घाटन एक हाई-प्रोफाइल इवेंट होगा, क्योंकि राजस्थान के कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, MP उम्मेदाराम बेनीवाल और MLA छोटू सिंह भाटी के साथ इस सेरेमनी में शामिल होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के भी शामिल होने की उम्मीद है. लोकल लोग और टूरिज्म बिजनेस वाले उत्साहित हैं, उन्हें उम्मीद है कि इस नई सर्विस से यात्रा आसान हो जाएगी और दुनिया भर में मशहूर गोल्डन सिटी में लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी.

दो फेज में लॉन्च

इस नई सर्विस के तहत, रेलवे रेगुलर ऑपरेशन शुरू करने से पहले आज एक इनॉगरेशन स्पेशल चलाएगा.

इनॉगरल स्पेशल ट्रेन (आज चलेगी)

  • ट्रेन नंबर: 04805
  • रवाना: सुबह 11:20 बजे जैसलमेर से
  • पहुंच: अगले दिन सुबह 4:30 बजे दिल्ली के शकूर बस्ती स्टेशन पर

इस स्पेशल ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें फर्स्ट AC, सेकंड AC, थर्ड AC, स्लीपर और जनरल क्लास शामिल हैं.

रेगुलर सुपरफास्ट सर्विस (1 दिसंबर से)

रोजाना सुपरफास्ट सर्विस अगले महीने शुरू होगी.
ट्रेन नंबर 12249: 1 दिसंबर से रोजाना दिल्ली से चलेगी
ट्रेन नंबर 12250: 2 दिसंबर से रोजाना शाम 5:00 बजे जैसलमेर से चलेगी

टूरिज्म को बढ़ावा और आर्थिक मौके

यह नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर और जयपुर समेत राजस्थान के बड़े शहरों में रुकेगी, जिससे टूरिस्ट और वहां रहने वालों के लिए सफर तेज और ज्यादा आरामदायक हो जाएगा. सफर का समय कम होने और आसान पहुंच से जैसलमेर में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट के आने में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. टूरिज्म को बढ़ावा मिलने से लोकल होटलों, ट्रांसपोर्ट सर्विस, गाइड और छोटे बिजनेस को सीधा फायदा होगा, जिससे रोजगार के नए मौके बनेंगे.