जैसलमेर एक्सीडेंट पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये देने का ऐलान
Jaisalmer Bus Accident: जोधपुर से जैसलमेर जा रही एक बस में आग लगने लसे 20 लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है.
Jaisalmer Bus Accident: जोधपुर से जैसलमेर जा रही एक बस में मंगलवार को आग लग गई, जिससे करीब 20 लोगों की मौत हो गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "जैसलमेर दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से मैं बहुत आहत हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की. देखें पोस्ट-
कब हुआ बस हादसा:
यह हादसा मंगलवार को हुआ. बस में लगभग 57 यात्री सवार थे. जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर चलते समय बस के पिछले से धुआं निकालता दिखाई दिया. चालक ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोक दी, लेकिन कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई. वहां से गुजरने वाले लोगों ने बस की मदद करने की कोशिश की. तुरंत ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गईं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
और पढ़ें
- Jaisalmer Bus Fire : राजस्थान के जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 20 लोगों की हुई मौत, कई गंभीर
- Rajasthan Weather: दिवाली से पहले राजस्थान में ठंड ने मारी एंट्री, रात में छूटी लोगों की कपकपी! पढ़ें पूरा वेदर अपडेट
- 20 साल का युवक AI की मदद से बना 'अघोरी तात्रिंक', वशीकरण के नाम पर करोड़ों ठगे, सोशल मीडिया को कैसे बनाया धंधे का अड्डा?