जयपुर में नशे में धुत होकर ड्राइवर ने सड़क को बनाया 'कत्लगाह', वीडियो में देखें कैसे 19 लोगों को एक साथ कुचला

जयपुर में नशे में धुत डंपर चालक ने तेज रफ्तार में कई गाड़ियों और लोगों को रौंद दिया. सीसीटीवी में हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

@ag_Journalist
Kuldeep Sharma

जयपुर: जयपुर में सोमवार की रात एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया. नशे में धुत एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में पहले बाइक सवार को कुचला और फिर सड़क पर मौजूद लोगों व वाहनों को रौंदता चला गया.

कुछ ही सेकंड में सड़क लहूलुहान हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डंपर अनियंत्रित होकर बेतहाशा गति से आगे बढ़ता रहा, जब तक कि सब कुछ तबाह नहीं हो गया. इस हादसे में 19 लोगों की मौत और दर्जनभर घायल हुए हैं.

पहले बाइक को मारी टक्कर फिर लोगों को रौंदा

घटना जयपुर के शास्त्री नगर इलाके की बताई जा रही है, जहां सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया. वीडियो में दिखा कि चालक ने पहले एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद डंपर रुकने के बजाय और तेज रफ्तार में आगे बढ़ गया और सड़क किनारे खड़े लोगों, कारों और दूसरी बाइकों को कुचलता चला गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

सीसीटीवी में कैद हुआ रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें डंपर लगातार बेकाबू होकर गाड़ियां और लोगों को रौंदता दिखाई दे रहा है. लोग भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई सड़क पर ही गिर पड़ते हैं. कुछ शव तो डंपर के पहियों के नीचे फंस गए. चश्मदीदों का कहना है कि हादसा इतना भयावह था कि कुछ देर तक कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. पुलिस को भी क्रेन बुलाकर डंपर को हटाना पड़ा.