menu-icon
India Daily

उदयपुर में IT मैनेजर के साथ हैवानियत, चलती कार में हुआ गैंगरेप, पुलिस हिरासत में CEO सहित तीन आरोपी

राजस्थान के उदयपुर से एक दिल हदला देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां चलती कार में एक महिला आईटी मैनेजर के साथ हैवानियत हुई. पीड़िता ने कंपनी के सीईओ के महिला एग्जीक्यूटिव के पति पर आरोप लगाया है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
उदयपुर में IT मैनेजर के साथ हैवानियत, चलती कार में हुआ गैंगरेप, पुलिस हिरासत में CEO सहित तीन आरोपी
Courtesy: Pinteres

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर से एक दिल हदला देने वाला मामला सामने आ रहा है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. यह मामला आईटी कंपनी को शर्मशार कर देना वाला है. उदयपुर में एक आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ चलती गाड़ी में हैवानियत का मामला सामने आ रहा है.

आरोप है कि पीड़िता एक बर्थडे पार्टी में गई थी, वहां से कंपनी मालिक ने उन्हें सुरक्षित घर छोड़ने का झांसा दिया. महिला कार में बैठी और उसके बाद जो हुआ उसने सबको शर्मशार कर दिया. पुलिस ने कंपनी के सीइओ और एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड समेत तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. 

सुरक्षित घर छोड़ने का झांसा देकर 

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की है, पीड़िता उदयपुर की एक निजी आईटी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत है. वह रात में ऑफिस के ही किसी बर्थडे पार्टी में गई थी. पार्टी खत्म होने के बाद सभी मेहमान धीरे-धीरे जाने लगे. पीड़िता के  अकेले होने का फायदा उठाते हुए महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उसे अपनी गाड़ी से सुरक्षित घर छोड़ने का आश्वासन दिया. हालांकि बात में पीड़िता ने बताया कि उस कार में महिला का पति और कंपनी का सीईओ भी मौजूदा था. 

नशीली दवा पिलाकर किया गैंगरेप

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रास्ते में गाड़ी में मौजूद आरोपियों ने एक दुकान से सिगरेट जैसी कुछ खरीदा और उसे पीड़िता को पीने को दिया. जिसके कुछ समय के बाद वह बेहोश होने लगी. पीड़िता की इस हालत का फायदा उठाते हुए दोनो आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. 

अगली सुबह हुआ एहसास 

घटना की अगली सुबह जब पीड़िता को होश आया तो उसे अपने साथ ही हुई रात की पूरी घटना का एहसास हुआ. जिसे बाद महिला दंग रह गई. महिला ने खुद को संभालते हुए पुलिस से शिकायत की. शिकायत दर्ज होती ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया. 

बता दें उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने कहा कि उन्होंने केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है वहीं पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी किया जा जा रहा है.