हाथ में सिगरेट..140 kmph की स्पीड में कार, उदयपुर में जन्मदिन की थ्रिल राइड में 4 दोस्तों की मौत; देखें वीडियो
उदयपुर में तेज रफ्तार कार हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई. हादसे से पहले का वीडियो सामने आया है जिसमें कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी.
उदयपुर: उदयपुर में जन्मदिन की खुशी कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गई जब तेज रफ्तार कार हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा 17 जनवरी की रात करीब 3 बजे सविना थाना क्षेत्र में अहमदाबाद बाइपास पर हुआ. कार में कुल छह दोस्त सवार थे जो एक दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे.
हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसने पूरे मामले को और भी भयावह बना दिया है. वीडियो में ड्राइवर के हाथ में सिगरेट है और तेज म्यूजिक के बीच वह कार को लगातार तेज चलाता दिख रहा है. कार की रफ्तार पहले 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी और फिर कुछ ही सेकंड में 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई.
कैसे हुआ हादसा?
वीडियो में पीछे बैठा एक युवक बार बार ड्राइवर से गाड़ी धीमी चलाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. इसके बावजूद ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की. रिकॉर्डिंग शुरू होने के सिर्फ 1 मिनट 10 सेकंड बाद कार भीषण हादसे का शिकार हो गई. तेज टक्कर के बाद कांच टूटने की आवाज आई और फिर अंधेरा छा गया.
हादसे में दो कारें आपस में टकरा गईं और दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर के बाद कार में फंसे युवक करीब 10 मिनट तक मदद के लिए चिल्लाते रहे. जब तक लोग पहुंचे तब तक चार युवकों की मौत हो चुकी थी.
अन्य दो युवकों की कैसी है हालत?
दो अन्य युवक गंभीर हालत में घायल मिले जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. ड्राइवर की पहचान शेर मोहम्मद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सभी दोस्त सविना इलाके के नेला तालाब के पास मेहफिल ए मिलाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
कार्यक्रम के बाद वे पास ही चाय पीने के लिए निकले थे लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली. हादसे के बाद जन्मदिन की खुशियां गम में बदल गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो को सबूत के तौर पर देखा जा रहा है.