Rajasthan Weather: राजस्थान पर मेहरबान रहेगा मानसून! जुलाई में भी होगी झमाझम बारिश; किसानों को होगा फायदा

इस साल मानसून राजस्थान पर मेहरबान नजर आ रहा है. आमतौर पर जो मानसून तय तारीख पर आता है, इस बार सात दिन पहले ही दस्तक दे दी. और आते ही ऐसा जोरदार बरसा कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा.

Imran Khan claims
Pinterest

Rajasthan Monsoon Weather: इस साल मानसून राजस्थान पर मेहरबान नजर आ रहा है. आमतौर पर जो मानसून तय तारीख पर आता है, इस बार सात दिन पहले ही दस्तक दे दी. और आते ही ऐसा जोरदार बरसा कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. प्री-मानसून की बूंदों के बाद असली मानसून ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सिर्फ 10 दिन में पूरे प्रदेश को कवर कर लिया.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जून में औसतन 57 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 117.97 मिमी बारिश दर्ज हुई. यानी सामान्य से 118% ज्यादा पानी बरसा, जो पिछले 7 सालों में दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले 2023 में ‘बिपरजोय’ चक्रवात के कारण जून में 151 मिमी बारिश हुई थी.

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

बारिश का ये दौर सिर्फ जून तक सीमित नहीं रहेगा. जुलाई में भी बादलों की धमाकेदार वापसी के संकेत हैं. रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेतों को पर्याप्त नमी मिल रही है और इससे अच्छी पैदावार की उम्मीद बढ़ गई है.

सावन की बारिश बाकी है

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा. माना जाता है कि सावन में सबसे ज्यादा बारिश होती है. मौसम विभाग भी कह रहा है कि जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश होने वाली है. यानी अभी असली मानसूनी धमाका बाकी है!

29 जिलों में येलो अलर्ट

1 जुलाई को मौसम विभाग ने 29 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि 2 जुलाई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है.
 

India Daily