राजस्थान में किसानों का हिंसक प्रदर्शन, विधायक का फोड़ डाला सिर, गाड़ियों में लगाई आग
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में किसानों का प्रदर्शन अब हिंसक हो गया है. इसी कड़ी में किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कई गाड़ियों को आग लगा दी है.
हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में एक एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ पिछले डेढ़ साल से चल रहा शांतिपूर्ण आंदोलन बुधवार को अचानक हिंसक हो गया. इसके बाद से ही वहां पर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
हजारों किसानों ने बैरिकेड तोड़कर फैक्ट्री परिसर में घुसकर भयंकर तोड़फोड़ की 14 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस के साथ भिड़ंत में एक विधायक समेत दर्जनों लोग घायल हो गए.
15 महीने पुराना विवाद अचानक भड़का
राठीखेड़ा गांव के पास चक 5 आरके में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर स्थानीय किसान लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह प्लांट उनकी जमीन और पानी को नुकसान पहुंचाएगा.
बुधवार सुबह एसडीएम ऑफिस के बाहर बड़ी महापंचायत हुई जिसमें पंजाब और हरियाणा से भी किसान नेता पहुंचे. किसानों ने दोपहर 2 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था कि अगर निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो वे फैक्ट्री की ओर कूच करेंगे. प्रशासन की ओर से कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला तो दोपहर बाद भीड़ बेकाबू हो गई.
बैरिकेड तोड़कर फैक्ट्री में घुसे हजारों लोग
दोपहर करीब 2 बजे के बाद किसानों की भीड़ ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और सीधे निर्माणाधीन फैक्ट्री परिसर में घुस गई. ट्रैक्टरों से दीवारें गिराई गईं, अस्थायी ऑफिस और मशीनों में आग लगा दी गई. बाहर खड़ी करीब 14 गाड़ियों और जेसीबी मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
यहां पर देखें वीडियो-
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में सीधी भिड़ंत
भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने पहले चेतावनी दी, फिर आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का लाठीचार्ज किया. जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भयंकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस झड़प में करीब 36 लोग घायल हुए जिनमें 24 पुलिसकर्मी और 12 प्रदर्शनकारी शामिल हैं. तीन पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस हिंसा में स्थानीय विधायक अभिमन्यु पूनिया भी बुरी तरह घायल हो गए. उनके सिर पर गहरी चोट आई और खून बहने लगा. उन्हें तुरंत हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इंटरनेट बंद भारी पुलिस बल तैनात
हिंसा की आशंका को देखते हुए मंगलवार रात से ही पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी जो गुरुवार को भी जारी है. टिब्बी कस्बे में बाजार पूरी तरह बंद रहे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात हैं.
आसपास के जिलों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है. गुरुवार सुबह भी फैक्ट्री के पास गुरुद्वारे में सैकड़ों किसान जमा हैं और तनाव बना हुआ है.
और पढ़ें
- सीकर में जयपुर-बीकानेर हाईवे पर स्लीपर बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 27 लोग घायल
- शॉपिंग के दौरान महिला के हाथ से गिरी नोटों की गड्डी, Video में देखें कैसे बाइक सवारों ने मारा झपट्टा और हो गए फुर्र
- भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने पर BJP का बड़ा प्लान, 15 दिसंबर से शुरु होने जा रहा यह विशेष अभियान