फिर से नीले ड्रम में मिली शख्स की लाश, पत्नी व तीन बच्चे लापता; खौफनाक वारदात से मची सनसनी

राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे में नीले पानी के ड्रम से एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और ईंट भट्ठे पर काम करता था. उसकी पत्नी और बच्चे तीन दिन से लापता हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ai generated
Kuldeep Sharma

खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान की छत पर रखे नीले पानी के ड्रम से युवक की लाश बरामद हुई. मृतक की पहचान हंसराज नामक युवक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और मृतक की पत्नी व तीन बच्चे भी रहस्यमय ढंग से लापता बताए जा रहे हैं.

मामला तब सामने आया जब मकान मालिक बुजुर्ग महिला मिथलेश शाम करीब चार बजे छत पर गईं. वहां से अचानक तेज बदबू आने लगी. उन्होंने बदबू के स्रोत की तलाश की तो छत पर रखे नीले ड्रम से दुर्गंध उठती दिखी. घबराई महिला तुरंत नीचे उतरीं और अपने पोते से पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दिलवाई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम खोला तो अंदर कपड़ों के नीचे युवक का शव बरामद हुआ.

मृतक और परिवार का रहस्यमय गायब होना

जानकारी के अनुसार मृतक हंसराज करीब डेढ़ महीने पहले ही अपने परिवार के साथ इस मकान में किराए पर रहने आया था. वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. घटना से तीन दिन पहले उसकी पत्नी और तीन बच्चे अचानक घर से गायब हो गए थे. फिलहाल उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस रहस्यमय गुमशुदगी ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

पुलिस ने तेज की जांच

डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही एसएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और सबूत जुटाए गए. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि मृतक के परिवार की गतिविधियों और संभावित संदिग्धों का सुराग लगाया जा सके. फिलहाल हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान को लेकर जांच जारी है.

इलाके में दहशत और चर्चाएं

ड्रम से शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. लोगों में इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि आखिर हंसराज की हत्या क्यों की गई और उसकी पत्नी व बच्चे कहां गायब हो गए. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझाई जाएगी और दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.