B.Tech पास भी चौथी क्लास नौकरी के लिए कर रहा नकल! व्हाट्सएप पर भेजा पेपर, अंडरवियर में निकली स्मार्ट वॉच
Rajasthan Exam: राजस्थान की चौथी श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में जयपुर के एक केंद्र पर बड़ा नकल कांड सामने आया है. बीटेक पास अभ्यर्थी रवि झाझड़िया ने अंडरगारमेंट्स में स्मार्ट वॉच छिपाकर प्रश्न पत्र की फोटो खींची और उसे व्हाट्सएप पर बाहर भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूरे नकल नेटवर्क की जांच की जा रही है.
Rajasthan Exam: राजस्थान में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में नकल का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जयपुर से सामने आया है, जहां चौथी श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को स्मार्ट वॉच के जरिए नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इस घटना ने भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
अशोक नगर थाना प्रभारी किशन कुमार के अनुसार, परीक्षा केंद्र महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल (जयपुर) में ड्यूटी पर तैनात वीक्षक को रवि झाझड़िया नामक अभ्यर्थी पर शक हुआ. तलाशी लेने पर पाया गया कि उसने अपने अंडरगारमेंट्स में स्मार्ट वॉच छिपा रखी थी. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसने परीक्षा शुरू होते ही प्रश्न पत्र की तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से बाहर भेज दी थी. पुलिस ने आरोपी के घर से वह मोबाइल भी जब्त कर लिया, जिस पर प्रश्न पत्र भेजा गया था. अब जांच इस बात की हो रही है कि बाहर से उसे उत्तर भेजने वाला कौन था.
इंजीनियरिंग पास है आरोपी
गिरफ्तार अभ्यर्थी रवि झाझड़िया मूल रूप से सीकर जिले के खंडेला का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में रहता है. चौकाने वाली बात यह है कि रवि ने इंजीनियरिंग (बीटेक) की पढ़ाई की है. पुलिस के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा में सिर्फ कम शिक्षित ही नहीं बल्कि बीए, बीएड, एमएड, एमबीए, एलएलबी डिग्रीधारी और यहां तक कि आरएएस प्री परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार भी चौथी श्रेणी की नौकरी पाने के लिए शामिल हो रहे हैं.
नकल माफिया पर बढ़ा सवाल
यह घटना राजस्थान में नकल माफिया की सक्रियता को फिर उजागर करती है. बार-बार सख्ती के बावजूद अभ्यर्थी तकनीक का सहारा लेकर नकल करने से बाज नहीं आ रहे. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस कड़ी में और कौन-कौन शामिल है.
और पढ़ें
- पुलिस के नाक के नीचे चल रहा था सेक्स रैकेट, अयोध्या में बिहार-दिल्ली से सप्लाई होती थीं लड़कियां, ऐसे हुआ भंडाफोड़
- IND vs PAK: 'हैंडशेक' विवाद के बाद सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों से समझें पूरा खेल
- Sudha Chandran Birthday: 17 की उम्र में गंवाया पैर…प्यार के लिए छोड़ा घर! कौन है 'नागिन' की सास सुधा चंद्रन