Ahmedabad Plane Crash: पति से मिलने लंदन जा रही खुशबू राजपुरोहित की मौत, अंतिम संस्कार में परिवार संग फूट-फूट कर रोया आसमान!
Rajasthan News: एक दर्दनाक हादसा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में देखने को मिला, जिसमें राजस्थान के बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित की मौत हो गई.

Ahmedabad Plane Crash: जीवन में कभी-कभी नियति का खेल इतना क्रूर होता है कि वह इंसान को अंदर से तोड़ देता है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में देखने को मिला, जिसमें राजस्थान के बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित की मौत हो गई. खुशबू की शादी को महज 5 महीने ही हुए थे और वह पहली बार अपने पति से मिलने के लिए लंदन जा रही थी. लेकिन किस्मत ने ऐसा मोड़ ले लिया कि जिस पति के पास वो जा रही थी, उसी पति को अब पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए लंदन से भारत लौटना पड़ा.
पाली निवासी डॉक्टर विपुल सिंह और खुशबू राजपुरोहित की शादी 18 जनवरी 2025 को हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही डॉक्टर विपुल वापस लंदन अपने काम पर लौट गए थे. वीजा और जरूरी दस्तावेज पूरे होने के बाद खुशबू ने 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन के लिए उड़ान भरी, लेकिन अहमदाबाद में हुए भयानक प्लेन हादसे ने सब कुछ बदल दिया. हादसे में खुशबू की मौत हो गई और उसका शरीर इतनी बुरी हालत में था कि पहचान पाना मुश्किल हो गया. डीएनए जांच से पुष्टि के बाद रविवार शाम को उसका अंतिम संस्कार किया गया.
आसमान भी रोया
सबसे भावुक पल तब आया जब तेज बारिश के बीच खुशबू की अंतिम यात्रा निकली. लोग कहने लगे कि लगता है आसमान भी खुशबू की मौत पर रो पड़ा है. अंतिम संस्कार के दौरान बारिश इतनी तेज थी कि चिता की आग तक बुझने लगी. लोगों ने मिलकर चिता को ढककर जलाए रखा और आखिरकार उसके जेठ यशपाल सिंह राजपुरोहित ने मुखाग्नि दी.
सदमे में है पूरा परिवार
इस दर्दनाक दृश्य को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. मोहल्ले से लेकर रिश्तेदारों तक, सभी लोग गमगीन थे. पति डॉ. विपुल सिंह जो लंदन में खुशबू के स्वागत की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अब अपनी पत्नी की चिता को आग देने भारत लौटना पड़ा. यह सब इतना जल्दी और अकल्पनीय हुआ कि परिवार अभी भी सदमे में है.
Also Read
- हमेशा प्रोएक्टिव, बैकअप प्लान...शुभमन गिला रोहित-विराट को लेकर क्या-क्या कहा?
- जब गलती से AB De Villiers के मुंह से निकल गया था विराट कोहली का सीक्रेट, फिर ऐसे दी थी क्रिकेटर ने सजा
- Iran VS Israel War: 'सिर्फ जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं', इरान में फंसे भारतीय छात्रों का छलका दर्द; मदद के लिए सरकार से अपील