IND Vs SA

राजस्थान में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राजसमंद जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया है. श्रीनाथजी थाना पुलिस ने विशेष अभियान 'सुदर्शन चक्र' के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Meta AI
Anuj

राजसमंद: राजस्थान राज्य के राजसमंद जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया है. श्रीनाथजी थाना पुलिस ने विशेष अभियान 'सुदर्शन चक्र' के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

बॉडी वाहन से हथियारों का जखीरा बरामद

थाना प्रभारी एएसआई सोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री का परिवहन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही त्रिनेत्र सर्कल पर नाकाबंदी की गई और नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बंद बॉडी वाहन को रोका.

दो आरोपी गिरफ्तार

वाहन चालक ने अपना नाम भगवत सिंह (25) बताया, जबकि साथ में बैठे दूसरे व्यक्ति का नाम हिम्मत सिंह राठौड़ है. भगवत सिंह आमेट थाना क्षेत्र के बांडा का रहने वाला है और हिम्मत सिंह राठौड़ भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के धांगडास का निवासी है. वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 109 कार्टून विस्फोटक सामग्री मिली. इसमें कुल 981 विस्फोटक गुल्ले, 100 टीएलडी (ट्रंक लाइन डिले), 93 डेटोनेटर जिनमें डीटीएच लगे हुए थे और लगभग 30 फीट लंबा सेफ्टी फ्यूज शामिल था.

वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए

जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने यह साबित नहीं कर पाए कि उनके पास विस्फोटक सामग्री के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस है. इसके बाद पुलिस ने वाहन और संपूर्ण विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया. आरोपी भगवत सिंह और हिम्मत सिंह राठौड़ को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच शुरू

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इसे किसे सप्लाई किया जाना था. इस कार्रवाई में श्रीनाथजी थाना पुलिस की टीम के हेड कांस्टेबल शंभूलाल, कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल मालाराम और चालक शंभूसिंह शामिल थे.

'कार्रवाई जारी रहेगी'

इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अवैध विस्फोटक सामग्री के फैलाव को रोका जा सके.