क्या कनाडा में सुरक्षित नहीं हैं भारतीय? AAP विधायक की 21 साल की बेटी की मौत ने खड़े किए कई सवाल
कनाडा के ओटावा में एक 21 वर्षीय छात्रा वंशिका सैनी मृत पाई गई. परिवार ने हत्या का संदेह जताया है. वंशिका आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के सहायक की बेटी थी, पुलिस कर रही जांच.
Vanshika Saini Ottawa Death: देराबस्सी के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के सहयोगी दविंदर सैनी की बेटी वंशिका सैनी की मौत कनाडा में रहस्यमयी हालातों में हो गई है. 21 वर्षीय वंशिका पिछले ढाई साल से कनाडा के ओटावा में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही थी.
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, वंशिका ने 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कनाडा जाकर एक दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था. उसने हाल ही में 18 अप्रैल को अपनी फाइनल परीक्षा दी थी और उसके बाद पार्ट टाइम काम शुरू कर दिया था.
22 अप्रैल के बाद नहीं लौटी वापस
22 अप्रैल को वंशिका अपने काम पर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी. जब देर तक संपर्क नहीं हो पाया और उसका फोन भी बंद मिला, तो उसके दोस्तों और परिवार वालों की चिंता बढ़ गई.
वंशिका की IELTS परीक्षा 25 अप्रैल को निर्धारित थी. जब उसके दोस्त परीक्षा के बाद उसका हालचाल जानने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वह तीन दिनों से लापता है. इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी और भारतीय समुदाय की मदद से खोजबीन शुरू की.
समुद्र किनारे मिली लाश
कुछ समय बाद वंशिका का शव ओटावा के पास एक समुद्र तट पर मिला. मौत की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है. वंशिका के परिजनों का दावा है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या है.
वंशिका के पिता दविंदर सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '22 अप्रैल को मेरी वंशिका से आखिरी बार बात हुई थी. जब बाद में संपर्क नहीं हुआ, तो हमने सोचा कि वह IELTS की तैयारी में व्यस्त होगी. लेकिन अब जो हुआ, उसने हमें तोड़ दिया है.'
और पढ़ें
- सरकारी अवकाश और ऑफिस के बाद भी सभी कर्मचारी 24x7 फोन पर रहें एक्टिव, पंजाब सरकार का बड़ा आदेश,
- पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए DGP ने दी डेडलाइन, पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश
- अरमानों पर फिरा पानी! अटारी वाघा बार्डर बंद होने पर वापस लौटी दूल्हे की बारात, पाकिस्तानी दुल्हन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल