menu-icon
India Daily

भाई सिद्धू मूसेवाला के गाने पर जमकर थिरका छोटा सिद्धू, वायरल हुआ वीडियो 

Sidhu Moosewala News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे. सिद्धू की मौत के बाद उनकी मां ने एक और बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम शुभदीप सिंह सिद्धू रखा गया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
भाई सिद्धू मूसेवाला के गाने पर जमकर थिरका छोटा सिद्धू, वायरल हुआ वीडियो 
Courtesy: x

 Sidhu Moosewala News:  दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई अब बड़ा हो चुका है और अब वह भी अपने बड़े भाई की तरह दुनिया में छा जाने को तैयार है. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने भाई के गाने पर जमकर थिरकता हुआ नजर आ रहा है. छोटा सिद्धू यानी शुभदीप अब करीब डेढ़ साल का हो चला है. देखने में वह इतना खूबसूरत है कि किसी का भी मन मोह ले.

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे. सिद्धू की मौत के बाद उनकी मां ने एक और बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम शुभदीप सिंह सिद्धू रखा गया.

भाई की कार्बन कॉपी

देखने में शुभदीप बिल्कुल अपने भाई की कार्बन कॉपी लगते हैं. उनके माता-पिता ने उनका नाम शुभदीप सिंह इसलिए रखा क्योंकि मूसेवाला का असली नाम भी यही था.

इसलिए की गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए की थी क्योंकि मूसेवाला के सहयोगी को मिद्दूखेड़ा की हत्या में भूमिका निभाने का आरोपी बनाया गया था. सिद्धू मूसेवाला भारत के सबसे बड़े हिप-हॉप स्टार थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला को 24 गोलियां मारी गई थीं.