Sidhu Moosewala News: दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई अब बड़ा हो चुका है और अब वह भी अपने बड़े भाई की तरह दुनिया में छा जाने को तैयार है. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने भाई के गाने पर जमकर थिरकता हुआ नजर आ रहा है. छोटा सिद्धू यानी शुभदीप अब करीब डेढ़ साल का हो चला है. देखने में वह इतना खूबसूरत है कि किसी का भी मन मोह ले.
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे. सिद्धू की मौत के बाद उनकी मां ने एक और बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम शुभदीप सिंह सिद्धू रखा गया.
भाई की कार्बन कॉपी
देखने में शुभदीप बिल्कुल अपने भाई की कार्बन कॉपी लगते हैं. उनके माता-पिता ने उनका नाम शुभदीप सिंह इसलिए रखा क्योंकि मूसेवाला का असली नाम भी यही था.
Sidhu Moosewala's younger brother Vibing to his song
— Reppin_MooseWala (@Punjabihitzz) October 11, 2025
Wholesome moment ❤️ #SidhuMoosewala #JusticeForSidhuMooseWala
Video credits : Rapinder Sandhu pic.twitter.com/U71380rGeA
इसलिए की गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए की थी क्योंकि मूसेवाला के सहयोगी को मिद्दूखेड़ा की हत्या में भूमिका निभाने का आरोपी बनाया गया था. सिद्धू मूसेवाला भारत के सबसे बड़े हिप-हॉप स्टार थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला को 24 गोलियां मारी गई थीं.