Vice Presidential Election 2025: 'पंजाब डूबा है और दिल्ली चुनाव करवा रही...,' केंद्र सरकार पर भड़के अकाली दल ने किया उपराष्ट्रपति चुनाव से किनारा

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बाढ़ राहत को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी का आरोप लगाते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया. बीआरएस और बीजद भी चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं. चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी के बीच सीधी टक्कर है.

Social Media
Km Jaya

Vice Presidential Election 2025: शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया. पार्टी का कहना है कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, खेत-खलिहान डूब गए हैं और हजारों घर तबाह हो गए हैं. इसके बावजूद न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार ने कोई ठोस मदद की है.

शिअद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'राज्य का लगभग एक-तिहाई हिस्सा पानी में डूबा हुआ है, घर और फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. यह पंजाब सरकार की लापरवाही और अक्षमता के कारण हुई मानव निर्मित त्रासदी है. न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र पंजाबियों की किसी भी तरह से मदद के लिए आगे आया है.' पार्टी ने कहा कि पंजाब के लोग केंद्र सरकार द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव कराने और राज्य की दुर्दशा पर अड़े रहने से बेहद परेशान और नाराज हैं. पोस्ट में आगे कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब के लोगों की भावनाओं और आवाज का प्रतिनिधित्व करता है. इसलिए पार्टी ने इस उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

फिलहाल शिअद की ओर से लोकसभा में बठिंडा सांसद हरसिमरत कौर ही अकेली प्रतिनिधि हैं. पार्टी का कोई भी सदस्य राज्यसभा में नहीं है. इनके अलावा भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और बीजू जनता दल (बीजद) ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूरी बनाने का ऐलान किया था. बीआरएस ने कहा कि तेलंगाना के किसानों को संकट के समय मदद नहीं मिली, जबकि बीजद का कहना है कि वे एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों से समान दूरी बनाए हुए हैं.

भाजपा नेताओं का दावा 

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन मैदान में हैं, जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुधर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं. भाजपा नेताओं का दावा है कि एनडीए उम्मीदवार को कम से कम 427 वोट मिलेंगे, जबकि कांग्रेस नेताओं ने विपक्षी उम्मीदवार को 324 से ज्यादा वोट मिलने का भरोसा जताया है.

उपराष्ट्रपति का चुनाव

उपराष्ट्रपति का पद 21 जुलाई को खाली हुआ था जब जगदीप धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया. उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली और एकल हस्तांतरणीय मत पद्धति से होता है और मतदान गुप्त मतपत्र द्वारा होता है.

पीएम मोदी का दौरा

इस बीच पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि बाढ़ से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लगभग 780 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और कई जिले जलमग्न हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज पंजाब और हिमाचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरे पर हैं.