menu-icon
India Daily

पंजाब सरकार अब अपने अफसरों को भेज रही विदेश, सड़क निर्माण के लिए मिलेगा इंटरनेशनल ट्रेनिंग का मौका

सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने राज्य की सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने इस कार्य में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के साथ बेहतर समन्वय की बात भी कही.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Punjab CM BHAGWANT MANN
Courtesy: Pinterest

Punjab Officer Foreign Tour: पंजाब सरकार अपने अधिकारियों को और मजबूत बनाने के लिए उन्हें विदेश भेजने जा रही है. वहां उन्हें खास प्रशिक्षण दी जाएगी. पंजाब सरकार अब अपने अधिकारियों को सिर्फ दफ्तर तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि उन्हें वैश्विक स्तर पर अपडेट और दक्ष बनाना चाहती है. यही वजह है कि सरकार उनके स्किल्स को और शार्प करने के लिए ये टूर करवाने वाली है. 

इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने विभागीय अधिकारियों को विदेश में स्टडी टूर पर भेजने के निर्देश दिए हैं. यह टूर खासतौर पर टिकाऊ और आधुनिक सड़क निर्माण की तकनीकों को समझने और अपनाने के लिए आयोजित किया जाएगा.

यह फैसला पंजाब राज्य सड़क एवं पुल विकास बोर्ड (PRBDB) की उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता खुद मंत्री ने की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस टूर का विस्तृत प्रस्ताव तैयार करें और उन देशों का चयन करें, जो सड़क सुरक्षा और टिकाऊ निर्माण में अग्रणी माने जाते हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक सीखेगी टीम

मंत्री ने कहा कि स्टडी टूर से अफसरों को नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी, जिससे पंजाब में सड़कें ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित बन सकेंगी. यह टूर शिक्षण और तकनीकी सुधार दोनों का मिश्रण होगा.

राज्य हाईवे फीस पर रिपोर्ट तलब

बैठक में मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि 30 जून तक राज्य के हाइवे पर पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को दिए गए एक्सेस रास्तों पर वसूली जा रही फीस से संबंधित पूरी रिपोर्ट सौंपी जाए.

ब्लैक स्पॉट्स पर फोकस तेज

सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने राज्य की सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने इस कार्य में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के साथ बेहतर समन्वय की बात भी कही.