T20 World Cup 2026

पंजाब के मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, दो की मौत और तीन घायल!

पंजाब के मोहाली में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. ऑक्सीजन प्लांट में अचानक हुए विस्फोट में दो लोगों की जान चली गई, वहीं तीन लोगों की हालत बुरी तरह से गंभीर बताई जा रही है.

Social Media
Shanu Sharma

Punjab Oxygen Plant Explosion: पंजाब के मोहाली में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी. मिल रही जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में ब्लास्ट की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा औद्योगिक क्षेत्र, फेज़-9 स्थित एक प्लांट में हुआ. विस्फोट की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. 

हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वहीं उप-मंडल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरिक्षण कर रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हालांकि विस्फोट के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. 

अधिकारी ने दी पूरी जानकारी 

मोहाली के डिप्टी कमीशनर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आज औद्योगिक क्षेत्र, फेज़ 9 स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में धमाके की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद डॉक्टरों की टीम, पुलिस और जिला प्रशासन के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज़ 6 में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की कड़ी नजर है.