menu-icon
India Daily

मुख्यमंत्री मान के दौरे के अंतिम दिन दक्षिण कोरिया में प्रभावशाली निवेश रोड शो को मिला भारी समर्थन

दक्षिण कोरिया में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निवेश रोड शो को उद्योग जगत से जबरदस्त समर्थन मिला. कई अग्रणी कंपनियों ने राज्य में निवेश की गहरी इच्छा जताई, जिससे रोजगार और औद्योगिक विकास की संभावनाएं मजबूत हुईं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
cm bhagwant mann
Courtesy: social media

दक्षिण कोरिया दौरे के अंतिम दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सियोल में निवेश रोड शो आयोजित किया, जिसने उद्योगपतियों का विशेष ध्यान खींचा. उन्होंने पंजाब को पारदर्शी शासन, मजबूत औद्योगिक ढांचे और निवेश-अनुकूल नीतियों वाला राज्य बताते हुए कोरियाई कंपनियों को निवेश के अवसरों से परिचित कराया.

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख उद्योग समूह, कानूनी संस्थाएं और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने वादा किया कि पंजाब सरकार निवेशकों को सरल प्रक्रियाएं, तेजी से निर्णय और पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराएगी.

पंजाब को बताया निवेश के लिए भरोसेमंद गंतव्य

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने व्यापारिक नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब स्थिर शासन, विश्वसनीय बिजली और मेहनती श्रमिक बल के कारण उद्योगों की पहली पसंद बन रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में बड़े बाजारों तक पहुंच आसान है, जिससे उद्योगों को बिक्री और आपूर्ति श्रृंखला दोनों में लाभ मिलता है.

कोरियाई कंपनियों के साथ नई साझेदारी के अवसर

मान ने कहा कि पंजाब का विज़न दक्षिण कोरिया के साथ तकनीक, नवाचार और उद्योगों में सहयोग बढ़ाने पर आधारित है. उनके अनुसार, विनिर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, अनुसंधान और तकनीकी क्षेत्रों में दोनों पक्षों के लिए बड़े अवसर खुलते हैं. उन्होंने आशा जताई कि यह सहयोग दीर्घकालिक भागीदारी का आधार बनेगा.

शासन सुधार और सिंगल-विंडो सिस्टम पर जोर

मुख्यमंत्री ने फास्टट्रैक पंजाब सिंगल-विंडो सिस्टम की उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया, जिसमें 173 सेवाएँ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ऑटो-डीम्ड मंजूरियाँ, पैन-आधारित पहचान और बिजनेस राइट्स एक्ट में बदलावों ने निवेश प्रक्रिया को काफी सरल बनाया है. इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश पहले ही सुनिश्चित हो चुका है.

निवेश से बढ़ेगी रोजगार और आर्थिक रफ्तार

मान ने कहा कि सियोल रोड शो में उत्साहजनक भागीदारी इस बात का संकेत है कि कोरियाई कंपनियां पंजाब को गंभीरता से नए निवेश गंतव्य के रूप में देख रही हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन निवेशों से युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार अवसर बनेंगे और राज्य की आर्थिक वृद्धि तेज होगी.

प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट 2026 का निमंत्रण

मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों को 13–15 मार्च 2026 को आईएसबी मोहाली में होने वाले छठे प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट में आने का आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि यह समिट राज्य की प्रगति, औद्योगिक क्षमता और नए सहयोग अवसरों को एक मंच पर लाएगी. मान ने कहा कि सियोल रोड शो पंजाब की वैश्विक पहचान मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.