menu-icon
India Daily

दवा माफियाओं पर पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन: कोल्ड्रिफ समेत 8 दवाओं पर प्रतिबंध!

आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्पष्ट किया कि जनता की सेहत सर्वोपरि है और दवा माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Punjab government bans 8 medicines including cold drift
Courtesy: AAP

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर 2025: मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 14-16 बच्चों की दुखद मौत ने देश को झकझोर दिया. इस त्रासदी के बाद पंजाब सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोल्ड्रिफ समेत आठ दवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्पष्ट किया कि जनता की सेहत सर्वोपरि है और दवा माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

क्यों लिया गया यह कड़ा फैसला?

स्वास्थ्य विभाग को इन दवाओं से मरीजों में गंभीर साइड इफेक्ट्स की शिकायतें मिल रही थीं. कोल्ड्रिफ़ कफ सिरप, नॉर्मल सेलाइन, डेक्सट्रोज़ इंजेक्शन, सिप्रोफ्लोक्सासिन, DNS 0.9%, N/2 प्लस डेक्सट्रोज़ IV फ्लूइड और ब्यूपिवाकेन HCL जैसी दवाओं में गुणवत्ता संबंधी खामियां पाई गईं. सरकार ने इनके उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी. सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और मेडिकल स्टोर्स को इन दवाओं का स्टॉक तुरंत वापस करने के आदेश दिए गए हैं.

जनता की सुरक्षा के लिए ठोस कदम

पंजाब सरकार ने उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जो इन दवाओं से प्रभावित मरीजों की जांच करेगी. ड्रग कंट्रोलर टीमें बाजार में दवाओं की सैंपलिंग और गुणवत्ता जांच को और सख्त कर रही हैं. जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, जिसमें लोगों को प्रतिबंधित दवाओं की जानकारी और डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी जा रही है.

हेल्पलाइन और त्वरित सहायता

सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि प्रतिबंधित दवाओं का स्टॉक या साइड इफेक्ट्स की शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाइन से संपर्क करें. यह कदम पंजाब सरकार की जनहितैषी नीति और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.