menu-icon
India Daily

पंजाब में बाढ़ से 1312 गांव प्रभावित, अब तक 14,936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

पंजाब इस समय बाढ़ की सबसे गंभीर स्थिति से गुजर रहा है. हज़ारों लोग बेघर हो चुके हैं और सैकड़ों गाँव जलमग्न हैं. राज्य सरकार, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि अब तक 14,936 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है और राहत शिविरों में हज़ारों प्रभावितों की देखभाल की जा रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
 flood rescue in punjab
Courtesy: WEB

पंजाब में बाढ़ का कहर अब तक 1312 गाँवों तक फैल चुका है. 14,936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 122 राहत शिविरों में 6,582 लोग ठहरे हुए हैं. राज्य सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, नौसेना, वायुसेना, बीएसएफ और पुलिस मिलकर राहत-बचाव कार्यों में जुटे हैं. सबसे अधिक प्रभावित ज़िले गुरदासपुर, फिरोज़पुर, अमृतसर, कपूरथला और फाजिल्का हैं.

राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि अब तक अमृतसर से 1700, बरनाला से 25, फाजिल्का से 1599, फिरोज़पुर से 3265, गुरदासपुर से 5456, होशियारपुर से 1052, कपूरथला से 362, मानसा से 163, मोगा से 115, पठानकोट से 1139 और तरनतारन से 60 लोगों को बाढ़ के पानी से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और बचाव एजेंसियां दिन-रात लगातार लोगों की जान और संपत्ति की सुरक्षा के लिए जुटी हुई हैं.

राहत शिविर और व्यवस्था

मंत्री ने जानकारी दी कि प्रभावित इलाकों में 122 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें अब तक 6,582 लोगों को ठहराया गया है. इनमें से अमृतसर में 16, बरनाला में 1, फाजिल्का में 7, फिरोज़पुर में 8, गुरदासपुर में 25, होशियारपुर में 20, कपूरथला में 4, मानसा में 1, मोगा में 5, पठानकोट में 14, संगरूर में 1 और पटियाला में 20 शिविर स्थापित किए गए हैं. इन शिविरों में भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं.

सेना और बचाव एजेंसियों की तैनाती

राज्य के कई हिस्सों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और वायुसेना की टीमें तैनात की गई हैं. गुरदासपुर में एनडीआरएफ की 6 टीमें, जबकि फाजिल्का, फिरोज़पुर, पठानकोट और अमृतसर में 1-1 टीम सक्रिय है. कपूरथला में एसडीआरएफ की 2 टीमें काम कर रही हैं. इसके अलावा गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोज़पुर और पठानकोट में सेना, नौसेना और वायुसेना मोर्चा संभाले हुए हैं. बीएसएफ की टीमें भी राहत कार्यों में शामिल हैं. साथ ही पंजाब पुलिस और फायर ब्रिगेड भी प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य में योगदान दे रहे हैं.

प्रभावित गाँव और नुकसान

मुंडियां ने बताया कि अब तक पंजाब के 1312 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इनमें गुरदासपुर के 324, कपूरथला के 123, फिरोज़पुर के 107, अमृतसर के 93, फाजिल्का के 92, होशियारपुर के 86, पठानकोट के 81 और मुक्तसर साहिब के 74 गाँव शामिल हैं. इसके अलावा बरनाला, बठिंडा, मानसा, मोगा, पटियाला, जालंधर और अन्य ज़िलों में भी बाढ़ का असर देखा जा रहा है. करीब 3 लाख एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.