menu-icon
India Daily

Punjab blast: अमृतसर मजीठा बाईपास पर बड़े धमाके की थी साजिश, हाथ में ही फटा बम मारा गया बब्बर खालसा का आतंकी

पंजाब के अमृतसर बाईपास के पास से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बम ब्लास्ट की घटना में बब्बर खालसा के आतंकवादी की मौत हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब उसके हाथ में मौजूद बम अचानक फट गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Amritsar blast news
Courtesy: x

Amritsar blast news: पंजाब के अमृतसर बाईपास के पास से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बम ब्लास्ट की घटना में बब्बर खालसा के आतंकवादी की मौत हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब उसके हाथ में मौजूद बम अचानक फट गया. गंभीर रूप से घायल आतंकवादी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ घंटों बाद उसने दम तोड़ दिया. यह घटना अमृतसर ग्रामीण जिले के कंबो पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नौशेरा गांव के पास हुई है. 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि आतंकवादी के हाथ पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मुख्य सड़क से सटे रिहायशी इलाके में धुएं का गुबार उठ रहा था. शुरुआत में पुलिस ने इसे गैंगस्टर या आतंकवादी गतिविधि से जोड़ने से इनकार किया था. शुरूआती जांच में माना गया कि यह व्यक्ति शायद स्क्रैप डीलर था, जिसने कचरे में पुराना बम पाया होगा, जो बाद में फट गया. 

पुलिस का खुलासा: बब्बर खालसा से संबंध

जांच के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनिंदर सिंह ने बताया, 'वह एक आतंकवादी समूह का सदस्य था. ऐसा लगता है कि बब्बर खालसा... आम तौर पर, सुनसान इलाकों में, हमने पहले भी देखा है कि राष्ट्र-विरोधी तत्व अपनी खेप लेने आते हैं. हमें संदेह है कि वह उन आरोपियों में से एक है जो विस्फोटक की खेप लेने आया था और उसे ठीक से न संभाल पाने के कारण वह घायल हो गया. इस बयान ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया. 

क्या है इस घटना के पीछे की साजिश?

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह विस्फोट किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा था या यह एक अलग-थलग घटना थी.  इस साल की शुरुआत में, मार्च 2025 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के अला-अलग हिस्सों में बब्बर खालसा से जुड़े 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था.