Amritsar blast news: पंजाब के अमृतसर बाईपास के पास से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बम ब्लास्ट की घटना में बब्बर खालसा के आतंकवादी की मौत हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब उसके हाथ में मौजूद बम अचानक फट गया. गंभीर रूप से घायल आतंकवादी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ घंटों बाद उसने दम तोड़ दिया. यह घटना अमृतसर ग्रामीण जिले के कंबो पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नौशेरा गांव के पास हुई है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि आतंकवादी के हाथ पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मुख्य सड़क से सटे रिहायशी इलाके में धुएं का गुबार उठ रहा था. शुरुआत में पुलिस ने इसे गैंगस्टर या आतंकवादी गतिविधि से जोड़ने से इनकार किया था. शुरूआती जांच में माना गया कि यह व्यक्ति शायद स्क्रैप डीलर था, जिसने कचरे में पुराना बम पाया होगा, जो बाद में फट गया.
#WATCH अमृतसर (पंजाब): मजीठा बाईपास रोड पर हुए धमाके पर डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया, "जो व्यक्ति जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है। ये व्यक्ति आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है। यह विस्फोटक सामग्री को लेने आया था। हमने पुराने जितने भी ब्लास्ट से संबंधित मामलों की जांच की है… pic.twitter.com/vo4xUjfwSJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2025
पुलिस का खुलासा: बब्बर खालसा से संबंध
जांच के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनिंदर सिंह ने बताया, 'वह एक आतंकवादी समूह का सदस्य था. ऐसा लगता है कि बब्बर खालसा... आम तौर पर, सुनसान इलाकों में, हमने पहले भी देखा है कि राष्ट्र-विरोधी तत्व अपनी खेप लेने आते हैं. हमें संदेह है कि वह उन आरोपियों में से एक है जो विस्फोटक की खेप लेने आया था और उसे ठीक से न संभाल पाने के कारण वह घायल हो गया. इस बयान ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया.
अमृतसर में हुए धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। लोग पहुंचे तो उसके हाथ पैर उड़ चुके थे। पुलिस के अनुसार घायल शख्स मौका-ए-वारदात पर छिपाए गए विस्फोटक लेने आया था। पुलिस ने पाकिस्तान कनेक्शन की भी कही बात। pic.twitter.com/cIkf2HztMS
— KUSUM CHOPRA (@kusumchopra2001) May 27, 2025
क्या है इस घटना के पीछे की साजिश?
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह विस्फोट किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा था या यह एक अलग-थलग घटना थी. इस साल की शुरुआत में, मार्च 2025 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के अला-अलग हिस्सों में बब्बर खालसा से जुड़े 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था.