ENG Vs IND

देश से गद्दारी! अमृतसर में दो युवक सेना की सीक्रेट तस्वीरें भेजते पकड़े गए, सेना की सुरक्षा पर सवाल

Amritsar Pakistani Operatives Arrested: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो जेल में बंद हरप्रीत सिंह के निर्देश पर काम कर रहे थे.

Imran Khan claims
social media

Amritsar Pakistani Operatives Arrested: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई को एक बड़ी जासूसी योजना का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थे और सेना के कैंटोनमेंट एरिया व एयरबेस की संवेदनशील तस्वीरें व जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहे थे.

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे जासूसी नेटवर्क का संचालन अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्‌टू या हैप्पी कर रहा था. वह जेल से ही दोनों आरोपियों को निर्देश देता था कि किन-किन जगहों की जानकारी जुटानी है और किसे भेजनी है. यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है.

दोनों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में 'आधिकारिक राज अधिनियम' (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच तेज़ी से की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 'जांच में अभी कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं और कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.'

 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सतर्क एजेंसियां

गौरतलब है कि यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां पहले से ज्यादा सतर्क हो गई हैं. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और भारत ने इसे 'सीधा युद्ध जैसा कृत्य' बताया था.

गिरफ्तारी से जुड़े और राज खुल सकते हैं

पुलिस का मानना है कि यह जासूसी केवल दो लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार पाकिस्तान से संचालित किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं. आने वाले दिनों में जांच के दौरान इस नेटवर्क के और सदस्य सामने आ सकते हैं.

India Daily