लुधियाना में बारिश का कहर, ताश के पत्तों की तरह ढह गई 3 मंजिला इमारत, Video में कैद हुआ खौफनाक हादसा

Punjab News: पंजाब में लगातार बारिश के बीच लुधियाना की एक जर्जर तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. इमारत कुछ ही सेकंड में मलबे में तब्दील हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई. बारिश से इमारत पहले से कमजोर हो चुकी थी.

X
Princy Sharma

Ludhiana Building Collapse: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं. लुधियाना में रविवार को एक तीन मंजिला जर्जर इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. इमारत इतनी तेजी से गिरी कि कुछ ही सेकंड में वह धूल और मलबे में तब्दील हो गई. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी और लगातार हो रही बारिश ने इसे और कमजोर बना दिया. बारिश की वजह से इमारत की दीवारें और नींव पूरी तरह हिल गई थीं , जिससे यह अचानक ध्वस्त हो गई. 

मौके पर पहुंचे प्रशासन और इमारत के मालिक

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही प्रशासन और इमारत के मालिक मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. गौरतलब है कि लुधियाना समेत पंजाब के कई हिस्से इन दिनों बाढ़ और लगातार हो रही बारिश से जूझ रहे हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों के घर पानी में डूब गए हैं और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

CM भगवंत मान ने बुलाई बैठक

इन हालात को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कैबिनेट की एक आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक वह अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर का दौरा करेंगे. बैठक में सभी 23 बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए राहत और पुनर्वास योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. इसी बीच , देशभर से पंजाब के लिए मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स PBKS भी आगे आई है और बाढ़ राहत कार्यों में सहयोग देने का ऐलान किया है.