चंडीगढ़ के 26 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप; अभिभावकों में फैला डर

बम की धमकी मिलते ही कई स्कूलों में बच्चों को लेने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक निजी गाड़ियों से पहुंचे, जिससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

@berwaltweets
Sagar Bhardwaj

चंडीगढ़ में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के 26 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिले. यह ई-मेल सुबह करीब 8 बजे स्कूलों को मिले, ठीक उस समय जब बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे. धमकी मिलने के बाद तुरंत बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और स्कूल परिसरों को खाली कराया गया.

‘खालिस्तानी आतंकी’ बताकर भेजे गए मेल

स्कूल प्रशासन के अनुसार, कई ई-मेल भेजने वालों ने खुद को “खालिस्तानी आतंकवादी” बताया. हालांकि हर मेल की भाषा थोड़ी अलग थी, लेकिन मकसद एक ही था- डर और अफरा-तफरी फैलाना. निशाने पर सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूल थे.

पुलिस और बम स्क्वॉड अलर्ट

धमकी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया. सेक्टर 16, 19, 22 और 35 के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी और कार्मेल कॉन्वेंट जैसे बड़े निजी स्कूलों में भी जांच की गई.

अभिभावकों में फैली घबराहट

बम की धमकी मिलते ही कई स्कूलों में बच्चों को लेने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक निजी गाड़ियों से पहुंचे, जिससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. कुछ स्कूलों ने अपने बस नेटवर्क से बच्चों को घर भिजवाया, जबकि कुछ जगह बच्चों को स्कूल परिसर में ही सुरक्षित रखा गया.

प्रशासन की अपील: अफवाहों से बचें

यूटी शिक्षा विभाग के निदेशक ने बताया कि सभी स्कूलों में तय सुरक्षा प्रक्रिया का पालन किया गया. प्रशासन ने स्कूलों से बिना पुख्ता जानकारी के छुट्टी घोषित न करने और अफवाहों से बचने की अपील की है, ताकि अनावश्यक पैनिक न फैले.

अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

दोपहर तक की जांच में किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. पुलिस ई-मेल भेजने वालों की लोकेशन और मंशा की जांच कर रही है.

गुरुग्राम के स्कूलों को भी मिली धमकी

इसी तरह की धमकियां गुरुग्राम के कुछ स्कूलों में भी मिली हैं. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह लोगों में डर फैलाने की साजिश हो सकती है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.