'मैं बोर हो गया हूं...', अरिजीत सिंह ने क्यों लिया प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट? खुद बता दी वजह

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने का कारण बताते हुए कहा कि उन्हें अपनी आगे की लाइफ चलाने के लिए किसी अन्य प्रकार का संगीत करना जरूरी था.

x
Antima Pal

मुंबई: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान करके संगीत जगत को शॉक्ड कर दिया है. 27 जनवरी 2026 को अपने इंस्टाग्राम और प्राइवेट एक्स अकाउंट पर उन्होंने घोषणा की कि अब वे कोई नया प्लेबैक असाइनमेंट नहीं लेंगे. फैंस सदमे में हैं, क्योंकि यह फैसला उनके करियर के चरम पर आया है. लेकिन अब अरिजीत ने खुद रिटायरमेंट की असली वजह बताई है और कहा कि 'वे बोर हो गए थे और उन्हें जीने के लिए कुछ नया म्यूजिक करने की जरूरत है.

अरिजीत सिंह ने क्यों लिया प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट?

अरिजीत ने अपने प्राइवेट एक्स अकाउंट पर पोस्ट्स में लिखा- 'इसके पीछे एक कारण नहीं, कई कारण हैं. मैं काफी समय से यह करने की कोशिश कर रहा था. आखिरकार हिम्मत जुटाई. एक वजह सरल है - मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं, इसलिए मैं एक ही गानों के अरेंजमेंट बदलता रहता हूं और स्टेज पर अलग-अलग परफॉर्म करता हूं. तो बात यह है कि मैं बोर हो गया हूं. मुझे जीने के लिए कुछ और म्यूजिक करने की जरूरत है.'

उन्होंने आगे कहा- 'एक और वजह यह है कि मैं किसी नए सिंगर को उभरते हुए देखकर एक्साइटेड हूं, जो मुझे असली मोटिवेशन दे.' अरिजीत ने साफ किया कि वे म्यूजिक छोड़ नहीं रहे. वे इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की जड़ों में वापस लौटना चाहते हैं, अपना खुद का म्यूजिक बनाना चाहते हैं और नए सिरे से शुरू करना चाहते हैं. वे लिखते हैं- 'मैं इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में वापस जा रहा हूं. मैं म्यूजिक बनाना चाहता हूं. मैं फिर से शुरू करना चाहता हूं.'

'तुम ही हो', 'केसरिया', 'चन्ना मेरेया' जैसे सैकड़ों हिट गाने दिए

यह फैसला 38 साल के अरिजीत के लिए बड़ा है, जिन्होंने 'तुम ही हो', 'केसरिया', 'चन्ना मेरेया' जैसे सैकड़ों हिट गाने दिए. हाल ही में 'धुरंधर' में 'गहरा हुआ', बॉर्डर 2 के नए 'संदेशे आते हैं' और 'बैटल ऑफ गलवान' में 'मातृभूमि' जैसे गाने गाए थे. लेकिन अब वे फिल्मों के लिए नई प्लेबैक नहीं करेंगे. पेंडिंग प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे, फिर नए असाइनमेंट नहीं लेंगे. फैंस सोशल मीडिया पर दुखी हैं. कई लिख रहे हैं, "अरिजीत सर, ऐसा मत करो", "यह प्रैंक है न?", "बॉलीवुड म्यूजिक अब अधूरा रहेगा" कुछ ने इसे विराट कोहली के रिटायरमेंट जैसा बताया. इंडस्ट्री से भी रिएक्शन आ रहे हैं.