Punjab Terror Attack: ISI का पंजाब में खून-खराबे का प्लान फेल, पुलिस ने बरामद किए घातक हथियार; अलर्ट पर हैं एजेंसियां

Punjab Terror Attack: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में आतंकी हथियार बरामद किए, जिसमें दो RPG, दो IED, पांच हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट शामिल है, जिससे सीमा पार आतंकी नेटवर्क की बड़ी साजिश विफल हुई.

Imran Khan claims
social media

Punjab Terror Attack: पंजाब पुलिस ने एक बार फिर सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकी नेटवर्क की बड़ी साजिश को विफल कर दिया है. डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) और एक केंद्रीय एजेंसी के संयुक्त ऑपरेशन में एसबीएस नगर के टिब्बा नांगल-कुलार रोड स्थित जंगली क्षेत्र में भारी मात्रा में आतंकी हथियार बरामद किए गए.

इस गुप्त सूचना आधारित ऑपरेशन के दौरान दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), पांच पी-86 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया गया है. डीजीपी ने कहा, 'सीमा पार ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है.'

पाकिस्तान की साजिश को किया गया नाकाम

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और उससे जुड़े आतंकी संगठनों ने पंजाब में स्लीपर सेल को दोबारा सक्रिय करने के लिए एक समन्वित साजिश रची थी. इस ऑपरेशन के जरिए पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही थी, जिसे समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया.

FIR दर्ज, जांच तेज

इस मामले में कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत SSOC अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है. पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब इस आतंकी जाल की गहराई से जांच कर रही हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में भी दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया था कि 'इस हमले में इस्तेमाल हुआ ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.' यह हमला भी ISI की एक बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है.

गैंगस्टर और आतंकी गठजोड़ पर निगरानी

जांच में यह भी सामने आया है कि यह साजिश जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान स्थित आतंकी शहजाद भट्टी के सहयोग से रची गई थी. उनके साथी जीशान अख्तर की भूमिका की भी जांच की जा रही है. साथ ही, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संभावित संबंधों की भी पड़ताल की जा रही है.

India Daily