menu-icon
India Daily

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की पंजाब में गोली मारकर हत्या, दविंदर बंबीहा ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

पंजाब में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हमले की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा ग्रुप ने ली है, जो जग्गू का पुराना विरोधी है. जग्गू पर हत्या, ड्रग्स और हथियार तस्करी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जेल में बंद है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Gangster Jaggu Bhagwanpuria
Courtesy: WEB

पंजाब के बादला में एक फायरिंग घटना में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां, हरजीत कौर की मौत हो गई है. यह हमला कादियां रोड पर एक बेकरी के पास हुआ, जहां अनजान हमलावरों ने स्कॉर्पियो कार पर फायरिंग की. गोली लगने से घायल हरजीत कौर को अमृतसर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

दविंदर बंबीहा ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस वारदात की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा ग्रुप ने ली है, जिसे गैंग राइवलरी के चलते बदला बताया जा रहा है. जग्गू का इस ग्रुप से पुराना झगड़ा है, और हाल ही में गैंगों के बीच तनाव बढ़ा है. हालांकि ये पहली बार हुआ है कि गैंग वॉर का बदला परिवार तक पहुंचा है. इससे पहले कभी भी गैंगस्टर्स के परिवार पर गोली नहीं चली है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जग्गू खुद भी सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में आरोपी है और पुलिस की जांच में शामिल है.

कौन है गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया?

जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया गुरदासपुर का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वह पंजाब का "डकैत किंग" माना जाता है और फिलहाल असम के एक हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. जग्गू का नाम सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी जुड़ा है. वह ड्रग्स, हथियार तस्करी और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है. उसके गैंग की पहुंच पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक मानी जाती है.