गुरदासपुर में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या, बाइक सवारों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार, हरजीत कौर और करणवीर सिंह जो कार चला रहे थे कादियां रोड पर थे. तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी. कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उनके साथ कार में सवार एक अन्य व्यक्ति, करणवीर सिंह, की भी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना गुरुवार देर शाम बटाला के कादियां रोड पर एक बेकरी के बाहर हुई, जब दोनों एक स्कॉर्पियो कार में सवार थे.
जानकारी के अनुसार, हरजीत कौर और करणवीर सिंह जो कार चला रहे थे कादियां रोड पर थे. तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस अंधाधुंध फायरिंग में करणवीर सिंह को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हरजीत कौर को गंभीर हालत में बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देखा है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह हमला जग्गू भगवानपुरिया के आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. जग्गू भगवानपुरिया, जो वर्तमान में जेल में बंद है, पंजाब में कई आपराधिक गतिविधियों, जैसे हत्या, फिरौती, और ड्रग तस्करी, में शामिल रहा है. पुलिस का मानना है कि यह हमला उनके किसी विरोधी गिरोह द्वारा बदले की कार्रवाई हो सकता है.
घटना की सूचना मिलते ही गुरदासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. हमलावरों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.