menu-icon
India Daily

Bhagwant Mann Health Update: CM भगवंत मान की तबीयत में सुधार, मनीष सिसोदिया मिलने पहुंचे अस्पताल

Bhagwant Mann Health Update: फोर्टिस अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सीएम भगवंत मान की हालत स्थिर है.डॉक्टर लगातार उनकी पल्स रेट और स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bhagwant Mann Health Update
Courtesy: Pinterest

Bhagwant Mann Health Update: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उनकी लो पल्स रेट और वायरल बुखार की वजह से हालत नाज़ुक हो गई थी. इस बीच पंजाब में बाढ़ संकट और अहम कैबिनेट बैठक को स्थगित करना पड़ा.

हालांकि अब ताजा मेडिकल अपडेट ने राहत की खबर दी है. डॉक्टरों ने बताया कि मान की सेहत में सुधार हो रहा है और उनकी पल्स रेट सामान्य हो रही है. इस बीच AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया अस्पताल पहुंचकर सीएम से मुलाकात करेंगे.इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी मुख्यमंत्री के आवास जाकर उनका हालचाल ले चुके हैं.

स्थिति में सुधार

फोर्टिस अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सीएम भगवंत मान की हालत स्थिर है. डॉक्टर लगातार उनकी पल्स रेट और स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं. अस्पताल के स्टाफ के मुताबिक, अब उनकी सेहत खतरे से बाहर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.

ICU में भर्ती

मान को शुक्रवार को तब ICU में भर्ती कराया गया जब उनकी पल्स रेट काफी लो हो गई थी.मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया और पल्स को स्थिर करने के बाद उन्हें निरंतर ऑब्जर्वेशन में रखा गया.

कैबिनेट बैठक रद्द

मुख्यमंत्री मान ने शुक्रवार को शाम 4 बजे बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए कैबिनेट बैठक बुलाई थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से यह बैठक स्थगित करनी पड़ी.

बाढ़ दौरे के दौरान बिगड़ी तबीयत

मान हाल ही में सुल्तानपुर लोधी और पंजाब के अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे.वहां प्रभावित लोगों से मुलाकात और हालात का जायजा लेने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

मनीष सिसोदिया पहुंचे अस्पताल

AAP सूत्रों ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री का हालचाल लिया. पार्टी नेता लगातार सीएम की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.

अरविंद केजरीवाल की मुलाकात

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल भी भगवंत मान के आवास पर पहुंचे थे और उनकी सेहत की जानकारी ली थी.

राज्य की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने से सरकार के कई अहम कार्यक्रम प्रभावित हुए.पंजाब सरकार ने अब बाढ़ प्रभावित इलाकों की मॉनिटरिंग के लिए हर गांव में राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं.

जनता में चिंता

मुख्यमंत्री के अचानक अस्पताल में भर्ती होने की खबर से पंजाब की जनता चिंतित हो गई थी.सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सीएम की स्थिति में सुधार जारी है और अगले कुछ दिनों में वे पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं.